फर्जी यूपीआई के जरिए आपके साथ हो सकती ठगी
Fake UPI Apps (आज समाज) नई दिल्ली: डिजिटल पेमेंट के इस दौर में यूपीआई एप्स जैसे Google Pay, PhonePe और Paytm ने लेन-देन को बेहद आसान बना दिया है, लेकिन अब साइबर ठगों ने इसी सुविधा को हथियार बना लिया है। साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स ने हाल ही में चेतावनी दी है कि फर्जी यूपीआई एप्स की संख्या तेजी से बढ़ रही है, जो असली एप्स की तरह दिखते हैं और लोगों को धोखा देने का नया जरिया बन गए हैं।

फर्जी ट्रांजैक्शन स्क्रीन और प्रोसेसिंग मैसेज दिखाकर दुकानदारों को देते हैं धोखा

ये नकली एप्स दिखने में एकदम असली Google Pay, PhonePe या Paytm जैसे लगते हैं। ठग इन एप्स का इस्तेमाल करके दुकानदारों को यह विश्वास दिलाते हैं कि उन्होंने पेमेंट कर दिया है। कुछ मामलों में तो दुकानों पर लगे साउंडबॉक्स से पेमेंट कन्फर्मेशन की आवाज भी आती है, जिससे लगता है कि पैसा आ गया है, लेकिन वास्तव में कोई ट्रांजैक्शन होता ही नहीं। ये एप्स फर्जी ट्रांजैक्शन स्क्रीन और प्रोसेसिंग मैसेज दिखाकर दुकानदारों को धोखा देते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये फर्जी एप्स Telegram और अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के जरिए शेयर हो रहे हैं, जिससे आम लोग धोखा खा जाते हैं।

कैसे बचें

  • हमेशा बैंक अकाउंट या असली UPI एप में ट्रांजैक्शन कन्फर्म करें।
  • सिर्फ साउंडबॉक्स की आवाज पर भरोसा न करें।
  • केवल Google Play Store या Apple App Store से ही UPI एप डाउनलोड करें।
  • अगर कोई ग्राहक नया या अजीब एप इस्तेमाल कर रहा हो, तो सतर्क रहें।
  • अगर ठगी हो जाए तो तुरंत साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 पर कॉल करें या पुलिस में शिकायत दर्ज कराएं।