Starlink: जानिए भारत में कितनी होगी स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट की कीमत

0
87
Starlink: जानिए भारत में कितनी होगी स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट की कीमत
Starlink: जानिए भारत में कितनी होगी स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट की कीमत

जियो और एयरटेल ने भारत में स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट के लिए एलन मस्क की स्पेसएक्स के साथ किया करार
Starlink (आज समाज) नई दिल्ली: भारत में जल्द ही सैटेलाइट इंटरनेट की सुविधा शुरू होने वाली है। टेलीकॉम सेक्टर की दो बड़ी कंपनियों जियो और एयरटेल ने स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट सेवा शुरू करने के लिए एलन मस्क की स्पेसएक्स के साथ करार किया है। यह दोनों कंपनियां यूजर्स को भारत में स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट उपलब्ध कराएंगी। पहले एयरटेल ने स्टारलिंक इंटरनेट सर्विस के लिए स्पेसएक्स के साथ समझौता किया।

जब यह खबर जियो को पता चली तो उन्होंने भी स्पेसएक्स के साथ भारत में सैटेलाइट इंटरनेट शुरू करने के लिए करार किया। हालांकि, स्टारलिंक अब तक भारतीय अथॉरिटीज से आधिकारिक अनुमति मिलने का इंतजार कर रही है। कंपनी को अप्रूवल मिलते ही बहुत जल्द भारत में स्टैलाइट इंटरनेट सर्विसस शुरू होने की उम्मीद है। ऐसे में लोगों के मन में सवाल उठ रहे हैं कि यदि ये सर्विस भारत में शुरू होती है तो इसकी कीमत कितनी होगी, इसकी स्पीड कितनी होगी। इस लेख में हम आपको यह जानकारी उपलब्ध कराएंगे।

स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट कैसे काम करता है

स्टारलिंक सैटेलाइट बेस्ड इंटरनेट सर्विस है, जिसमें घर तक इंटरनेट पहुंचाने के लिए टावर या फाइबर केबल का नहीं, बल्कि सीधे सैटेलाइट से मिलने वाले सिग्नल का उपयोग किया जाता है। इससे एक ओर फास्ट इंटरनेट है, तो दूसरी तरफ इससे ऐसी जगहों में इंटरनेट पहुंचाया जा सकता है जहां मोबाइल टावर या केबल इंटरनेट की पहुंच न हो।

कई देशों में दूरदराज वाले इलाकों में इंटरनेट पहुंचाने के लिए सैटेलाइट सर्विस का इस्तेमाल पहले ही शुरू हो चुका है। इसमें इंटरनेट पहुंचाने के लिए सैटेलाइट बेस्ड रेड़ियो सिग्नल की मदद ली जाती है। सैटेलाइट से जमीन पर मौजूद ग्राउंड स्टेशन में ब्रॉडबैंड सिग्नल भेजा जाता है। दावा है कि स्टारलिंग सर्विस की लेटेंसी रेट सबसे कम है, यानी सैटेलाइट से जमीन पर बहुत कम देरी में सिग्नल पहुंच जाता है।

क्या स्टारलिंक इंटरनेट 5G से होगा सस्ता

अगर फाइबर इंटरनेट पहुंचाने वाली छोटी कंपनियों को छोड़ दें, तो बाजार में जियो और एयरटेल ही ऐसी दो बड़ी कंपनियां हैं जिनके पास फाइबर इंटरनेट के सबसे ज्यादा ग्राहक हैं। जियो अपनी Airfibre के जरिए 5G ब्रॉडबैंड सर्विस दे रही है।

जियो एयरफाइबर पैक की शुरूआती कीमत 599 रुपये से शुरू होती है जिसमें आपको 1 महीने के लिए 5G इंटरनेट के साथ अन्य सर्विसेज मिलती हैं। वहीं, एयरटेल के 5G ब्रॉडबैंड इंटरनेट की कीमत 699 रुपये प्रति महीने से शुरू होती है। इसमें आपको 40Mbps की स्पीड से इंटनरनेट मिलता है।

कीमत

अब बात करें, Starlink सैटेलाइट इंटरनेट की कीमत (Starlink Price In India) की तो इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक स्टारलिंक का सबसे सस्ता इंटरनेट प्लान 120 डॉलर (करीब 10,500 रुपये) प्रति महीने से शुरू होता है। वहीं, घर में इंटरनेट रिसीवर किट लगवाने का स्टैंडर्ड चार्ज 349 डॉलर (करीब 30,500 रुपये) है, जो कि वन टाइम इंस्टॉलेशन चार्ज है।

इसमें अनलिमिटेड हाइस्पीड डेटा के साथ काफी कम लेटेंसी वाला इंटरनेट कनेक्शन मिलता है। स्टारलिंक 150 डॉलर और केवल डेटा प्रॉयोरिटी वाले प्लान भी उपलब्ध कराती है जिसकी कीमत 250 डॉलर से 5000 डॉलर तक है।

ये भी पढ़ें: हरियाणा में 25 से 30 फीसदी बढ़ सकता है मेयर-पार्षदों का मानदेय

ये भी पढ़ें : हरियाणा निकाय चुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा साफ, जनता का भरोसा भाजपा के साथ