व्यूज के अलावा कई तरीकों से कमाया जा सकता है पैसा
Youtube (आज समाज) नई दिल्ली: यूट्यूब वीडिओ कंटेंट बनाने वाले लोगों के लिए सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म है। पहले इसमें केवल वीडियोज पर आने वाले व्यूज से कमाई होती थी, लेकिन आज इससे कमाई करने के कई रास्ते खुल गए हैं। आइए जानते हैं की व्यूज के अलावा किन तरीकों से कंटेंट क्रिएटर्स यूट्यूब से पैसा कमा रहे हैं।
सुपर चैट
जब कोई क्रिएटर यूट्यूब पर लाइव आता है, तो दर्शक सुपर चैट के जरिए पैसे भेज सकते हैं। जितनी ज्यादा रकम भेजी जाती है, मैसेज उतना ही ज्यादा हाईलाइट होता है, ताकि क्रिएटर उसे तुरंत देख सके। सुपर चैट में भेजे गए पैसों का 30% हिस्सा यूट्यूब अपने पास रख लेता है, बाकि 70% क्रिएटर के खाते में जमा कर देता है।
सुपर थैंक्स
अगर वीडियो रिकॉर्डेड है और लाइव नहीं है, तब भी फैंस सुपर थैंक्स के जरिए अपनी पसंद जाहिर कर सकते हैं। इसमें वीडियो के नीचे एक ऑप्शन दिखाई देता है, जिससे दर्शक 40 रुपए से लेकर 2000 रुपए तक की राशि भेज सकते हैं। इसमें भी यूट्यूब 30% कमीशन काट लेता है।
पेड मेंबरशिप
कई यूट्यूब क्रिएटर्स अपने चैनल पर पेड मेंबरशिप का ऑप्शन देते हैं। इसमें दर्शक हर महीने एक तय रकम चुकाकर एक्सक्लूसिव कंटेंट, स्पेशल बैज और इमोजी जैसी सुविधाओं का फायदा उठा सकते हैं, और अपने पसंदीदा क्रिएटर को नियमित सपोर्ट कर सकते हैं।
यूपीआई और एक्सटर्नल लिंक
बहुत से क्रिएटर्स वीडियो डिस्क्रिप्शन या पिन किए गए कमेंट्स में UPI ID, Patreon या PayPal जैसे लिंक शेयर करते हैं, जहां से फैंस सीधे पैसे भेज सकते हैं और उन्हें बिना किसी प्लेटफॉर्म कट के सपोर्ट कर सकते हैं। साफ है कि यूट्यूब अब सिर्फ व्यूज तक सीमित नहीं रहा। फैंस के सीधे सपोर्ट से क्रिएटर्स अपनी कला को बिना रुके आगे बढ़ा सकते हैं।