किस प्रकार काम करता हैं सेंसर
(आज समाज) नई दिल्ली: आज हर किसी के पास स्मार्टफोन है। न जाने स्मार्टफोन के कितने फीचर्स का इस्तेमाल करते है। पर क्या आपको पता है कि स्मार्टफोन के सभी फीचर्स सेंसर की सहायता से काम करते है। स्मार्टफोन की उन्नत तकनीक में सेंसर का महत्वपूर्ण योगदान है। यह छोटे-छोटे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण होते हैं, जो हमारे फोन को अधिक स्मार्ट, तेज और उपयोगकर्ता के अनुकूल बनाते हैं।
चाहे स्क्रीन को आॅटोमेटिक ब्राइटनेस देना हो, स्टेप काउंट करना हो, फोन को घूमाने पर स्क्रीन को घुमाना हो या फिर फेस अनलॉक जैसी सुविधाएं- यह सब सेंसर के बिना संभव नहीं है। आज इस लेख के जरिए हम आपको बताएंगे की स्माटफोन में सेंसर कितने होते हैं और वे कैसे कार्य करते है।