राम मंदिर के भव्य निर्माण के लिए कल भूमि पूजन होना है। जिसे भव्य और सुरक्षित बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। राम मंदिर निर्माण केकार्यक्रमों की शुरूआत हो चुकी है। मंगलवार को हनुमानगढ़ी में हनुमानजी के निशान की पूजा की जाएगी। राम मंदिर निर्माण के लिए तीन दिवसीय भूमि पूजन का अनुष्ठान सोमवार से प्रारंभ हो गया है। मुख्य पूजन पांच अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा होगा। यह मुहूर्त 32 सेंकेड का है जो मध्याह 12 बजकर 44 मिनट आठ सेकेंड से लेकर 12 बजकर 44 मिनट 40 सेकेंड के बीच है। बताया गया कि षोडश वरदानुसार 15 वरद में ग्रह स्थितियों का संचरण शुभ और अनुकूलता प्रदान करने वाला है। बता दें कि मंगलवार को को हुनमागढ़ी मेंहनुमानजी के निशान की पूजा की जाएगी। इसके साथ रामजन्मभूमि के गर्भगृह स्थल पर रामार्चा पूजन होगा। जिसके बाद सरयू देवी की पूजा की जाएगी। चंपत राय ने बताया कि लॉकडाउन के समय 18 अप्रैल से प्रारंभ अनुष्ठान तीन अगस्त को पूरा हुआ। यह अनुष्ठान 108 दिन चला और 108 वे दिन पूरा हुआ। उन्होंने बताया कि अब तक रामजन्मभूमि परिसर में विष्णु सहस्त्रनाम की आहुतियां दो बार दी जा चुकी हैं। भगवान राम व हनुमान जी के नामाक्षरों से आहुतियों के अलावा रामार्चा पूजन व रुद्राभिषेक भी हो गया। गुप्त नवरात्रि में दुर्गा सप्तशती का भी पारायण किया गया।