जाने कैसे हैं जामुन फायदेमंद Know How Berries Are Beneficial

एक चम्मच जामुन गुठली पाउडर और दूध मिलाकर पेस्ट बना लें। रात को सोने समय इस पेस्ट को मुंहासों पर लगाएं। सुबह उठकर पानी से चेहरा धो लें। इसके अलावा 1 चम्मच जामुन गुठली पाउडर, 1 चम्मच संतरे का पाउडर और 1 चम्मच मसूर दाल पाउडर लें। इसमें गुलाबजल बूँदें बादाम के तेल की मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। अपने चेहरे पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद पानी से चेहरा धो लें।

0
1257
Know How Berries Are Beneficial

आज समाज डिजिटल, अम्बाला।
Know How Berries Are Beneficial : जामुन फल डायबिटीज मरीजों के लिए फायदेमंद होता है, लेकिन जामुन न केवल स्वास्थ्य बल्कि त्वचा और बालों के लिए भी फायदेमंद होता है। जामुन में एंटी-बैक्टीरियल, एस्ट्रिंजेंट और एंटी-ऑक्सीडेंट प्रॉपर्टीज़ मौजूद होती हैं जो त्वचा और बालों के लिए बहुत फायदेमंद हैं। जामुन की गुठली का पाउडर आप कई तरीकों से अपनी त्वचा और बालों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। आप जामुन की गुठली को सुखाकर इसका पाउडर बना सकते हैं या बाजार से रेडीमेड जामुन की गुठली का पाउडर खरीद सकते हैं।

Read Also : टॉक्सिन बढ़ने पर न बरते लापरवाही When Toxin Increases…

Know How Berries Are Beneficial

Read Also : वरुथिनी एकादशी 26 अप्रैल को Varuthini Ekadashi On 26 April

Read Also : अक्षय तृतीया: शुभ मुहूर्त और शुभ कार्य Good Luck And Good Work

मुंहासों के लिए 

Know How Berries Are Beneficial

Know How Berries Are Beneficial : खासतौर पर गर्मियों में चेहरे पर मुहाँसों की समस्या होती है। मुहाँसों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप जामुन का इस्तेमाल कर सकते हैं। जामुन में एंटी-बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज होती हैं। एक चम्मच जामुन गुठली पाउडर और दूध मिलाकर पेस्ट बना लें। रात को सोने समय इस पेस्ट को मुंहासों पर लगाएं। सुबह उठकर ठंडे पानी से चेहरा धो लें।

Know How Berries Are Beneficial : इसके अलावा 1 चम्मच जामुन गुठली पाउडर, 1 चम्मच संतरे का पाउडर और 1 चम्मच मसूर दाल का पाउडर लें। इसमें गुलाबजल बूँदें बादाम के तेल की मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। अपने चेहरे पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद पानी से चेहरा धो लें। ऐसा करने से आपकी मुहांसों की समस्या जल्द ही खत्म हो जाएगी।

Read Also : घरेलू उपाय से फंगल इंफेक्शन समस्या से छुटकारा Fungal Infection Problem

Read Also : बाल पतले हैं तो भूलकर न करें गलतियां Hair Is Thin

दाग-धब्बों के लिए

जामुन में विटामिन सी और एंटी-ऑक्सीडेंट मौजूद होते हैं। इसके लिए 2 चम्मच बेसन में 1 चम्मच जामुन गुठली पाउडर, गुलाबजल और कुछ बूँदें बादाम के तेल की मिलकर पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद पानी से चेहरा धो लें।

Know How Berries Are Beneficial

Read Also : लू से बचने के घरेलू उपाय Avoid Heatstroke

Read Also : रोजगार में बाधाएं हो तो ये करे उपाय Obstacles In Employment Do These Measures

ऑयली स्किन के लिए

जामुन में एस्ट्रिंजेंट प्रॉपर्टीज होती हैं जिससे त्वचा पर सीबम प्रोडक्शन को कंट्रोल करने में मिलती है। 2 चम्मच जामुन फल के गूदे में 1 चम्मच चावल का आटा और गुलाबजल मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद सादे पानी से चेहरा धो लें।

मजबूत और चमकदार बालों के लिए

जामुन में विटामिन सी पाया जाता है जो कोलेजन के उत्पादन में करते हैं। जामुन का हेयर पैक बनाने के लिए मेहँदी में जामुन की गुठली का पाउडर और दही मिलाकर एक पेस्ट बनाएं। अब इस हेयरपैक को अपने स्कैल्प और बालों में लगाएं। इस हेयर पैक को अपने बालों में लगाकर 2-3 घंटे के लिए छोड़ दें। इसके बाद शैंपू से बालों को धो लें।

Read Also : सात मोक्षदायी शहरों को कहते है सप्तपुरी Cities Are Called SaptapuriRead Also : पूर्वजो की आत्मा की शांति के लिए फल्गू तीर्थ  

Connect With Us: Twitter Facebook