AC: जानिए एसी कमरे को कैसे करता है ठंडा

0
80
AC: जानिए एसी कमरे को कैसे करता है ठंडा
AC: जानिए एसी कमरे को कैसे करता है ठंडा

इस लेख में हम आपको बताएंगे कौन सी टेक्नोलॉजी करती है काम
AC (आज समाज) नई दिल्ली: गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है। अब सभी लोग गर्मी से बचने के लिए घर में या फिर आॅफिस में एसी का प्रयोग करना शुरू कर देंगे। तपती गर्मी में एसी की ठंडी हवा किसी राहत से कम नहीं लगती। लेकिन क्या आपने कभी यह सोचा है कि आखिर एसी काम कैसे करता है? क्या वह सिर्फ ठंडी हवा फेंकता है या इसके पीछे कोई खास साइंस छिपी है? चलिए, आज हम आपको बताते हैं एसी के काम करने की टेक्नोलॉजी।

हीट एक्सचेंज

एसी का पूरा कामकाज एक विशेष प्रकार की प्रक्रिया पर आधारित होता है, जिसे हीट एक्सचेंज कहते हैं। इसका मतलब है कि एसी कमरे की गर्म हवा को खींचकर बाहर निकालता है और उसकी जगह ठंडी हवा को भीतर भेजता है।

रेफ्रिजरेंट की अहम भूमिका

इस प्रक्रिया में एक खास गैस यानी रेफ्रिजरेंट का अहम रोल होता है। यही गैस बार-बार तरल और गैसीय अवस्था में बदलती रहती है और इस बदलाव से कमरे की गर्मी सोख ली जाती है।

गर्म और ठंडा होता है लिक्विड

एसी के अंदर एक कंप्रेसर होता है जो गैस को दबाकर उसे गर्म बनाता है। फिर वह गैस बाहर लगे कंडेंसर से गुजरती है, जहां वह ठंडी होकर तरल बन जाती है। इसके बाद यह ठंडा लिक्विड एक पतली नली यानी एक्सपेंशन वाल्व से होकर गुजरता है, जिससे उसका दबाव कम हो जाता है।

ठंडी गैस सोंखती है गर्मी

अब यह लिक्विड कमरे के अंदर वाले हिस्से यानी इवैपोरेटर में पहुंचता है। इवैपोरेटर में छोटे-छोटे जालीनुमा फिन्स लगे होते हैं जिससे यह लिक्विड जुगरती है। इन्ही फिन्स से टकराकर निकलने वाली हवा हमें ठंडी लगती है। इस प्रक्रिया में लिक्विड दोबारा गैस बनकर वापस कंप्रेसर में पहुंचता है और यह प्रक्रिया चलती रहती है।

कमरे की हवा को फिल्टर भी करता एसी

इतना ही नहीं, एसी कमरे की हवा को फिल्टर भी करता है। यानी न सिर्फ तापमान कम करता है बल्कि हवा में मौजूद धूल और नमी को भी नियंत्रित करता है। यही वजह है कि एसी आज सिर्फ एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस नहीं, बल्कि हमारी दिनचर्या का अहम हिस्सा बन गया है।  तो अगली बार जब आप रिमोट से एसी ऑन करें, तो यह जरूर जानिए कि इसके पीछे काम कर रही है एक शानदार तकनीक जो आपकी गर्मी को छू-मंतर कर देती है।

ये भी पढ़ें : जानिए कैसे बचे फर्जी यूपीआई ऐप्स से