EPFO New Guidelines : क्या आपका भी बार बार रिजेक्ट होता है पीएफ क्लेम, ईपीएफओ ने जारी किए ये सख्त दिशानिर्देश, ऐसे निकालें अपना पूरा पैसा ऑनलाइन

0
822
EPFO New Guidelines

आज समाज डिजिटल, EPFO New Guidelines : क्या आप भी ईपीएफ अकाउंट होल्डर हैं और आपको अपना पैसा निकालने में परेशानी आ रही है? क्या आपका क्लेम भी बार बार खारिज या निरस्त हो जाता है? तो यह खबर आपके लिए है। जिन भी ईपीएफओ अकाउंट होल्डर्स को अपना पैसा निकालने के लिए किया गया क्लेम खारिज हो रहा है, उनकी परेशानियों को ध्यान में रखते हुए ईपीएफओ यानि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने सख्त दिशानिर्देश दिए हैं। 

पहले ही क्लेम में होगी पूरी जांच (PF Claim In One Time)

भविष्य निधि संगठन ने कहा है कि जिनका उद्देश्य दावों पर जल्द से जल्द कार्यवाही सुनिश्चित करने का है। संगठन का प्रयत्न होगा कि क्लेम बार-बार रिजक्ट न हों। नई गाइडलाइन में EPFO ने कहा है कि किसी भी EPFO सब्सक्राइबर्स के क्लेम की जांच पहली बार में पूरी तरह से की जानी चाहिए।

जांच के दौरान यदि कोई गलती मिलती है, तो सदस्य को सभी कारण बताने चाहिए। गाइडलाइन में कहा गया है कि इसके बाद जो PF अकाउंट होल्डर नया क्लेम करता है, तो सावधानीपूर्वक विचार करने के बाद ही उनकी गलतियों को स्वीकार करना चाहिए। कुल मिलाकर EPFO का इतना कहना है कि किसी भी पीएफ अकाउंट होल्डर को बार-बार परेशान ना किया जाए।

एक ही बार में बताई जाएगी सभी कमियां (EPFO New Guidelines)

दरअसल, कई बार ऐसा होता है कि जब आप क्लेम करते हैं तो किसी कमी के कारण आपका क्लेम खारिज हो जाता है। इसके बाद जब आप उस गलती को ठीक करके दोबारा क्लेम करते हैं तो फिर दूसरी गलती या तीसरी गलती निकल आती है।

सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) सभी कर्मचारियों के हित में काम करता है। संगठन ने इसी समस्या को ध्यान में रखा है और कहा है कि जिम्मेदार अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश हैं जिससे दावे इस प्रकार निरस्त न हों। पहली बार में ही दावे के निरस्त होने के कारण पूरे विवरण के साथ ग्राहक को भेजने होंगे।

जोनल ऑफिस को भेजना जरूरी मासिक रिपोर्ट

क्षेत्रीय कार्यालयों को अब भविष्य निधि के दावों के खारिज किए जाने पर मासिक रिपोर्ट ज़ोनल ऑफिस को समीक्षा के लिए भेजनी होगी, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि अनुमानित समय सीमा (एक्सपेक्टेड टाइमलाइन) के अंदर दावों पर कार्यवाही हुई है।

इस बारे में जानकारी देते हुए श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने बताया कि सदस्यों से प्राप्त शिकायतों से फ़ील्ड कार्यालयों में होने वाली गलत कार्य पद्धति की ओर इशारा मिलता है। साथ ही दस्तावेजों की अनावश्यक माँग भी विलंब होने का कारण है। इन्हीं गलत प्रथाओं के कारण समुचित लाभ एवं सेवाएं देने में देरी होती है।

PF Claim In One Time

क्या होता है EPF?

दरअसल, यह एक रिटायर्मेंट प्लान होता है जोकि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन द्वारा EPFO प्लान का प्रबंध किया जाता है। ईपीएफ स्कीम के तहत कर्मचारी और नियोक्ता द्वारा हर माह एक बराबर धनराशि का योगदान किया जाता है। यह मिलने वाले मूल वेतन और महंगाई भत्ते का 12 प्रतिशत होता है। इस स्कीम में कंपनी का 8.33 प्रतिशत हिस्सा कर्मचारी पेंशन योजना (EPS) के लिए जमा किये जाते हैं।

EPFO जिसका पूरा नाम कर्मचारी भविष्य निधि संगठन है यह भारत के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अंतर्गत आता है। इस संगठन का उद्देश्य कर्मचारियों को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ प्रदान करना है। EPFO के तहत संस्था के कर्मचारियों को भविष्य निधि ,पेंशन और बीमा से जुड़े कई लाभ दिए जाते है। (claims not rejected)

ऐसे चेक करें अपना बैलेंस (EPFO New Guidelines)

आप ऑनलाइन घर बैठे अपने ईपीएफ खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानि ईपीएफओ 4 तरीकों से पीएफ बैलेंस जानने की सुविधा मुहैया कराता है। पीएफ अकाउंट होल्‍डर रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर से मिस्‍ड कॉल करके या एसएमएस से बैलेंस की जानकारी ले सकता है। इतना ही नहीं, वह ऑनलाइन उमंग ऐप की सहायता से और ईपीएफओ की वेबसाइट पर लॉग इन करके यह जान सकता है कि उसके पीएफ अकाउंट में कितना पैसा पड़ा है।

PF अकाउंट से ऑनलाइन कैसे निकाले अपना 

  • सबसे पहले EPFO मेंबर पोर्टल पर जाएं।
  • अब मेन्यू में सर्विसेज के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको फॉर एम्पलॉइज पर क्लिक करना होगा।
  • नया पेज खुलने यहां Member UAN/Online Service (OCS/OTCP) को चुनें।
  • इसके बाद लॉगइन पेज खुलेगा और यहां यूएएन व पासवर्ड की मदद से लॉगइन करें।
  • नए पेज पर ऑनलाइन सर्विसेज पर जाएं। ड्रॉप डाउन मेन्यू से CLAIM (FORM-31, 19 & 10C) को चुनें।
  • इसके बाद आपको बैंक अकाउंट नंबर वेरिफाइ करना होगा.
  • वेरिफिकेशन के बाद Certificate of Undertaking खुलेगा, जिसे एक्सेप्ट करना होगा।
  • वेरिफिकेशन के बाद Certificate of Undertaking खुलेगा, इसे आप एक्सेप्ट कर दें।
  • Proceed for Online Claim ऑप्शन को क्लिक करें।
  • अब एक नया फॉर्म खुलेगा, इसमें I want to apply for के सामने ड्रॉपडाउन से PF ADVANCE (FORM – 31) सेलेक्ट करें.।
  • यहां आपसे पैसे निकालने का कारण और जरूरत की राशि पूछी जाएगी और चेकबॉक्स मार्क करते ही यह प्रोसेस पूरा हो जाएगा।

ये भी पढ़ें : नामरा कादिर, मासूम सी दिखने वाली यूट्यूबर ने व्यापारी से हड़पे 80 लाख रुपए, ब्लेकमेल की दी धमकी, इन दिनों है पुलिस रिमांड पर

ये भी पढ़ें : Delhi MCD Election Voting Updates

ये भी पढ़ें : मुंबई में धारा 144 लगाने के आदेश, 2 जनवरी तक प्रदर्शन, बैठकों समेत इन एक्टिविटीज पर पूर्णत: रोक

Connect With Us: Twitter Facebook