Xiaomi 13 सीरिज के ये दो स्मार्टफोन जल्द होंगे ग्लोबल मार्केट में लाॅन्च, जानिए कंपनी क्या कुछ नया लेकर आई है आपके लिए

0
376
Xiaomi 13 Series

आज समाज डिजिटल, Xiaomi 13 Series : चीन की दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज 13 को चीन में लॉन्च कर दिया है। चीन के बाद ग्लोबल मार्केट में भी यह सीरीज दो स्मार्टफोन के साथ लॉन्च होगी।  Xiaomi 13 Series में फिलहाल 2 स्मार्टफोन- Xiaomi 13 और Xiaomi 13 Pro शामिल है।

ये कंपनी के टॉप फ्लैगशिप फोन्स है। बताया जा रहा है कि यह मोबाइल फरवरी के अंत तक लॉन्च हो सकते हैं। इन मोबाइल में लेटेस्ट डिजाइन, अपग्रेड कैमरा और Qualcomm के फ्लैगशिप चिपसेट Snapdragon 8 Gen 2 का इस्तेमाल किया जा सकता है। 

शाओमी के CEO लेई जुन ने ट्विटर हैंडर पर बताया शाओमी 13 सीरीज को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने की योजना बना रहा है, जिसमें अल्ट्रा वेरिएंट को पेश किया जाएगा। हालांकि अभी तक किसी डेट का खुलासा नहीं किया है। अन्य मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ग्लोबल लॉन्चिंग के साथ-साथ कंपनी वियतनाम में भी अपने स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी। 

Xiaomi 13 Pro के स्पेसिफिकेशन (Xiaomi 13 Series Specifications)

Xiaomi 13 Pro के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.73 इंच 120Hz का रिफ्रेश रेट्स दिया गया है। इसमें 1440×3200 पिक्सल रेजूलेशन मिलेगा। इसमें HDR10+, डॉल्बी एटमोस विजन सपोर्ट भी मिलेगा। इसमें 1900 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलेगी, जो HDR को सपोर्ट करेगा। वहीं, स्टैंडर्ड पर ब्राइटनेस 1200 निट्स की होगी। इसमें एम्बीयेंट कलर सेंसर मिलेंगे। यह कलर एडजेस्ट टेम्प्रेचर के साथ आएगा। 

इस स्मार्टफोन में Qualcomm’s Snapdragon 8 Gen चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा। साथ ही इसमें 256GB/512GB स्टोरेज के ऑप्शन भी मिलेंगे, वहीं रैम में 8GB/ 12GB के ऑप्शन मिलेंगे। इसमें 4820mAh की बैटरी नजर आएगी। यह स्मार्टफोन तीन कलर वेरिएंट में लॉन्च होगा, जो back – White, Black, Green और लेदर blue shade में आएगा।

ये भी पढ़ें : क्या आप भी चाहते हैं WhatsApp पर सालों पुराने डिलीट मैसेज वापस लाना, फॉलो कीजिए ये आसान स्टेप्स

Xiaomi 13 Pro का कैमरा सेटअप

Xiaomi 13 Pro के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है। इसमें प्राइमरी कैमरा 50MP का है। इसमें स्क्ववेयर कैमरा सेटअप है। इसमें प्राइमरी कैमरा सेंसर 1 इंच का Sony IMX989 है, जो Leica f/1.9 लेंस के साथ हाइपर OIS भी मिलेगा।

वहीं टेलीफोटो यूनिट के लिए इसमें 50MP का कैमरा सेंसर मिलेगा, जो 3x zoom के साथ आएगा। इसमें तीसरा कैमरा भी मिलेगा। स्मार्टफोन की सेफ्टी के लिए इसमें IP68 डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंट रेटिंग दी गई है। 

Xiaomi 13 Pro, Xiaomi 13 की कीमत

Xiaomi 13 के बेस वेरिएंट में 8GB Ram और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। इसकी संभावित कीमत CNY 3999 (करीब 48360 रुपये) होगी। Xiaomi 13 Pro के टॉप वेरिएंट में 12GB रैम मिलेगी, जिसकी कीमत CNY4999 (करीब 59,215 रुपये ) होगी।

ये भी पढ़ें : iQoo 11 5G की पहली सेल आज से, कंपनी दे रही विशेष ऑफर, जानिए क्यों है ये देश का सबसे महंगा स्मार्टफोन

ये भी पढ़ें : Oppo A51 Pro 5G : 108 MP का कैमरा, कीमत जानकार आप कहेंगे पहले मैं, पहले मैं

ये भी पढ़ें : बाजार में धूम मचाने आ रहा है Oppo A78 5G स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स से लेकर कीमत तक सब कुछ

ये भी पढ़ें : Flipkart Exciting offers : 35 से 40 प्रतिशत छूट पर मिल रहे ये स्मार्टफोन

Connect With Us: Twitter Facebook