सबसे सस्ती Electric Bike, एक बार चार्ज में चलेगी 135kmp

0
662
Pure EV Bike Range

आज समाज डिजिटल, Pure EV Bike : एक तरफ पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से लोग परेशान है तो वहीं दूसरी तरह वाहनों से होने वाले प्रदूषण से। इसी कारण ज्यादातर लोगों का रुझान अब इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Bike in india) की तरफ बढ़ रहा है। हैदराबाद की इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी प्योर ईवी भारतीय मार्केट में एक नई इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करने जा रही है। (Pure EV eco Dryft)

यह एक कम्यूटर इलेक्ट्रिक बाइक होगी, जो रोजाना ट्रैवल करने वालों को ध्यान में रखकर तैयार की जाएगी। कंपनी इसे EcoDryft नाम देने जा रही है। इस नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की कीमत जनवरी 2023 के पहले हफ्ते में बताई जाएगी. यह इलेक्ट्रिक बाइक पूरी तरह से भारत में डिज़ाइन और निर्मित है। यह कंपनी के लिए नया फ्लैगशिप प्रोडक्ट होगा। (Pure EV Bike Range)

कंपनी की मानें तो इस इलेक्ट्रिक बाइक को फुल चार्ज करने पर 135 किमी तक चलाया जा सकेगा। बैटरी की बात करें तो इसमें 3 kWh का बैटरी पैक मिलेगा। कंपनी का कहना है कि EcoDryft में 75 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलने वाली है. इस स्पीड पर चालक को बेहद आरामदायक और स्टेबल राइडिंग एक्सपीरियंस मिलने वाला है। ग्राहक डीलरशिप पर जाकर पहले से ही प्योर ईवी इकोड्राईफ्ट की टेस्ट राइड कर सकते हैं। (upcoming electric bike)

प्योर ईवी का दावा है कि नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को कम्यूट मोटरसाइकिल सेगमेंट में आकर्षक कीमत पर लॉन्च किया जाएगा। EcoDryft को चार कलर ऑप्शन- रेड, ब्लैक, ग्रे और ब्लू में बेचा जाएगा। अब तक कंपनी के पास पूरे भारत में 100 से ज्यादा डीलरशिप हैं। फिलहाल कंपनी अपने सेल्स और आफ्टर-सेल्स सर्विस नेटवर्क को अपग्रेड करने पर काम कर रही है। (pure ev Electric Bike)

कंपनी पहले से ही एक और इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल (Electric Motorcycle) eTryst 350 की बिक्री करती आ रही है. इस बाइक की टॉप स्पीड 85 किमी प्रति घंटे की है. इसमें 3.5 kWh की क्षमता वाला बैटरी पैक मिलता है, जिसे चार्ज होने में 6 घंटे लगते हैं। इसकी राइडिंग रेंज 90 से 140 किमी के बीच है। इसकी इलेक्ट्रिक मोटर 4 kW का पीक पावर आउटपुट दे सकती है।इसमें तीन राइडिंग मोड- ड्राइव, क्रॉस ओवर और थ्रिल हैं।

ये भी पढ़ें : महंगाई की मार, सीएनजी के दामों में बढ़ोतरी, 14 महीनों में 75 फीसदी बढ़े CN के दाम

ये भी पढ़ें : OPPO के स्मार्टफोन पर मिल रहा 25 हजार रुपए तक का डिस्काउंट, जल्दी कीजिए, आफर कुछ समय के लिए

ये भी पढ़ें : Auto Expo 2023 में इन इलेक्ट्रिक कारों पर रहेगी सबकी निगाहें, सभी का मकसद कम खर्च में ज्यादा रेंज देना

Connect With Us: Twitter Facebook