OnePlus 7 फरवरी को करेगी बड़ा धमाका, कई 5G स्मार्टफोन के अलावा लॉन्च करेगी इयरबड्स, टीवी और OnePlus Pad टैबलेट, जानिए इस टैबलेट के फीचर्स

0
375
OnePlus Pad

आज समाज डिजिटल, OnePlus Pad : चीनी टेक कंपनी OnePlus भारत समेत ग्लोबल मार्केट में 7 फरवरी 2023 को कुछ नई डिवाइस लॉन्च करेगी। इसकी पुष्टि कंपनी ने पहले ही कर दी है। कंपनी ने बताया कि OnePlus 11 5G, OnePlus 11R 5G, OnePlus Buds Pro 2, OnePlus TV 65 Q2 PRo और onePlus कीबोर्ड को भारत में लॉन्च किया जाएगा।

अब वनप्लस ने एक और जानकारी दी है कि इन डिवाइस के अलावा देश में OnePlus Pad से भी पर्दा उठाया जाएगा। 7 फरवरी को ही इवेंट के दौरान मोबाइल, इयरबड्स और टीवी के अलावा एक टैबलेट भी लॉन्च होगा। इस टैबलेट का नाम OnePlus Pad होगा और इसकी जानकारी ने खुद शेयर की है। (OnePlus Pad Launch Date)

OnePlus Pad के फीचर्स 

रिपोर्ट के मुताबिक OnePlus Pad एंड्रॉयड डिवाइस है। कंपनी पहली बार कोई टैबलेट लॉन्च करने की तैयारी में है। इसकी जानकारी 2021 से ही सामने आ रही है। लेकिन अब फाइनली कंपनी ने अपने अपकमिंग टैबलेट का एक टीजर भी जारी किया है, जिसमें बैक पैनल पर सिंगल कैमरा लेंस इस्तेमाल किया है।

OnePlus Pad को Halo Green कलर वेरिएंट में पेश किया जा सकता है। इसके अलावा और कलर वेरिएंट को भी लॉन्च किया जाएगा। इसमें बैक पैनल पर सिंगल Camera लेंस मिलेगा। वनप्लस पैड में एल्यूमिनियम एलॉय बॉडी का इस्तेमाल किया जाएगा।

इसका खास डिजाइन करेगा आपको आकर्षित

एक रिपोर्ट में बताया गया है कि अपकमिंग OnePlus Pad को कंफर्टेबल डिजाइन में पेश किया जा सकता है। इस टैबलेट को लंबे समय तक आसानी से हाथ में पकड़ा जा सकेगा। कैमरा लेंस के नीचे ही कंपनी लोगो को जगह दे सकती है।

11R 5G बजट वाला फोन होगा 11 फरवरी को लॉन्च 

इस सभी प्रोक्ट्स के अलावा कंपनी वनप्लस 11 सीरीज का एक किफायती स्मार्टफोन वनप्लस 11R 5G को भी लॉन्च करेगी। इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा। इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा लेंस मिलेगा। वहीं, क्लाउड 11 इवेंट को लेकर एक माइक्रोसाइट तैयार की गई है, जिसमें सबसे ऊपर एक तीन कैमरे वाला स्मार्टफोन लिस्टेड किया है। (Oneplus 11 R 5G)

ये भी पढ़ें : इंटरनेट पर इन चीजों को मत करें सर्च, हो सकती है 7 साल से ज्यादा की कैद और लाखों का जुर्माना

ये भी पढ़ें : Samsung Galaxy S23 सीरीज की शुरूआत 79,999 रुपये से, 1 फरवरी को होगी लॉन्चिंग

ये भी पढ़ें :  ट्विटर पर नहीं दिखेंगे विज्ञापन, मस्क ने कहा- कंपनी ला रही नया सब्सक्रिपशन प्लान

ये भी पढ़ें : अपने फोन से तुरंत डिलीट करें ये 5 एंड्राएड ऐप्स, अकाउंट हो जाएगा पूरा खाली

ये भी पढ़ें : वॉट्सएप पर मैसेज को शेड्यूल कैसे करें, टाइम सेट करो, जब चाहोगे तब सेंड होगा मैसेज

Connect With Us: Twitter Facebook