Nails care: जानिए नाखूनों साफ सफाई और देखभाल के बारे में

0
103
Nails care

Nails care: बारिश के मौसम में अक्सर लोगों को फंगल इंफेक्शन का खतरा सबसे ज्यादा होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि हमारी स्किन पर नमी ज्यादा हो जाती है। इससे दाने और भी वो इंफेक्शन में बदल जाते हैं। इसी वजह से हम अपनी स्किन का ध्यान सबसे ज्यादा रखते हैं। लेकिन सिर्फ स्किन का ध्यान रखना ही जरूरी नहीं होता है, बल्कि बढ़ते नाखूनों का भी ध्यान रखना जरूरी है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें भी नमी ज्यादा होने की वजह से गंदगी और दाने हो सकते हैं। इसके लिए जरूरी है कि आप आर्टिकल में बताई गई टिप्स का ध्यान रखें।

नाखूनों को समय-समय पर साफ रखें

जिस तरह से आप अपने चेहरे से पसीना या चिपचिपापन साफ करते हैं। वैसे ही जरूरी है कि आप अपने नाखनों को समय-समय पर साफ रखें। इससे आपके नाखूनों में एक्स्ट्रा गंदगी नहीं जाएगी। साथ ही, वह साफ नजर आएंगे। इसकी वजह से दाने होने की समस्या भी कम हो जाएगी। आप इसके लिए ईयरबड का इस्तेमाल कर सकती हैं या नेल फाइलर से नाखूनों को शेप देकर भी साफ कर सकती हैं।

नाखूनों की करते रहें कटिंग

अगर आपके नाखून ज्यादा बड़े हो गए हैं। लेकिन वो आपको अच्छे लग रहे हैं, तो इस बार बारिश में इन्हें काट लीजिए। ऐसा इसलिए क्योंकि बारिश में सबसे ज्यादा बॉडी में इंफेक्शन फैलने का खतरा नाखूनों से होता है। इसमें गंदगी रह जाती है। ऐसे में आप इस बार नाखूनों को काट लें। चाहें इस मौसम के खत्म होने के बाद दोबारा से इनकी ग्रोथ अच्छी कर लें। इसके लिए आप चाहें तो पार्लर जाकर मैनिक्योर करा सकती हैं या अपने आप ही घर पर नाखूनों की कटिंग कर सकती हैं।

बारिश के मौसम में नाखून कमजोर हो जाते हैं। ऐसे में यह सबसे ज्यादा टूटने लगते हैं। अगर आपके साथ भी यही दिक्कत होती है, तो इसके लिए आप घर पर रखी चीजों का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आपके नाखून साफ भी हो जाएंगे। साथ ही, मजबूत भी नजर आने लगेंगे।

नाखूनों का ध्यान बारिश के मौसम में रखेंगी, तो होने वाली बीमारियों से अपने आपको बचा पाएंगी। साथ ही, नाखूनों को सही रख पाएंगी। लेकिन अगर आपको हाथों में किसी तरह की कोई एलर्जी हो रही है, तो इसके लिए एक्सपर्ट की सलाह के बाद ही किसी चीज का इस्तेमाल करें।