अटल पेंशन योजना : रोज 7 रुपए का करें निवेश, मिलेगी 5 हजार की मासिक पेंशन, जानिए इसके बारे में

0
763
Atal Pension Yojana

आज समाज डिजिटल, Atal Pension Yojana : कहते हैं हर किसी इंसान को चाहे उसकी सैलरी एक लाख रुपए हो या 2 हजार रुपए, कुछ न कुछ बचत जरूर करनी चाहिए, ताकि भविष्य में यदि कोई आपदा आए तो उसका सामना किया जा सके। इसलिए हर किसी को अपनी इनकम में से कुछ बचत अवश्य करनी चाहिए। 

आजकल कई ऐसी सरकारी योजनाएं (Government scheme) हैं जो आपकी छोटी छोटी बचत को बड़ा अमाउंट बना सकती है। इसी के तहत हम आपको ऐसी सरकारी योजना के बारे में बताने जा रहे जिसमें आप कम निवेश करके मासिक पेंशन पा सकते हैं। यह योजना है अटल पेंशन योजना (APY)। आइए इस योजना के बारे में विस्तार से जानते हैं।

अटल पेंशन योजना क्या है?

अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) वर्ष 2015 में शुरू की गई थी। पहले यह योजना असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों के लिए शुरू की गई थी लेकिन अब 18 से 40 वर्ष का कोई भी भारतीय नागरिक इस योजना में निवेश कर सकता है।

इस योजना में जमाकर्ताओं को 60 साल बाद पेंशन (Pension plan) मिलने लगती है। इस योजना के तहत आप न्यूनतम मासिक पेंशन 1,000 रुपये, 2000 रुपये, 3000 रुपये, 4000 रुपये और अधिकतम 5,000 रुपये प्राप्त कर सकते हैं।

यह एक ऐसी सरकारी योजना है जिसमें आपका निवेश सुरक्षित है। अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसके लिए आपके पास एक बचत खाता, आधार नंबर और एक मोबाइल नंबर होना चाहिए।

अटल पेंशन योजना के फायदें (Government Pension Scheme)

आप सरकार की इस शानदार योजना में जितनी जल्दी निवेश करेंगे उतना ही ज्यादा फायदा आपको मिलेगा। अगर कोई व्यक्ति 18 साल की उम्र में अटल पेंशन योजना से जुड़ता है तो 60 साल की उम्र के बाद उसे हर महीने 5,000 रुपये मासिक पेंशन के लिए सिर्फ 210 रुपये प्रति माह जमा करना होगा। यानी इस योजना में निवेश करने के लिए समय का विशेष ध्यान रखें।

ये भी पढ़ें : वाट्सएप पर तुरंत बंद करें ये ऑप्शन, कहीं लीक न हो जाएं आपकी इंफोर्मेशन

5,000 रुपये मासिक पेंशन मिलेगी

अब बात करते हैं इस योजना के फायदों की। इस योजना में अगर आप रोजाना 7 रुपये जमा करते हैं तो आपको 5,000 रुपये प्रतिमाह पेंशन मिल सकती है।

वहीं अगर आप इसमें हर महीने 42 रुपये जमा करते हैं तो आपको 1,000 रुपये मासिक पेंशन मिलेगी।

अगर आप 2,000 रुपये की पेंशन चाहते हैं तो आपको 84 रुपये का निवेश करना होगा।

अगर आप 3,000 रुपये मासिक पेंशन चाहते हैं तो आपको 126 रुपये मासिक निवेश करना होगा।

अगर आप 4,000 रुपये मासिक पेंशन पाना चाहते हैं तो आपको हर महीने 168 रुपये जमा करने होंगे।

Tax Benefits 

इस योजना की सबसे बड़ी विशेषता इसमें मिलने वाला टैक्स बेनिफिट है। अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) में निवेश करने वालों को आयकर अधिनियम 80C के तहत 1.5 लाख रुपये तक का कर लाभ मिलता है।

दरअसल इसमें से टैक्सेबल इनकम काटी जाती है। इसके अलावा कुछ मामलों में 50,000 रुपये तक का अतिरिक्त टैक्स बेनिफिट भी मिलता है। यानी इस योजना में कुल मिलाकर 2 लाख रुपये तक की छूट मिलती है।

योजना का प्रावधान

इस योजना के तहत यदि किसी निवेशक की मृत्यु 60 वर्ष से पहले हो जाती है तो उसकी पत्नी/पति इस योजना में पैसा जमा करना जारी रख सकता है और 60 साल बाद हर महीने पेंशन प्राप्त कर सकता है।

एक विकल्प यह भी है कि उस व्यक्ति की पत्नी अपने पति की मृत्यु के बाद एकमुश्त राशि का दावा कर सकती है। अगर पत्नी की भी मृत्यु हो जाती है तो उसके नॉमिनी को एकमुश्त राशि मिलती है।

ये भी पढ़ें : महंगाई की मार, सीएनजी के दामों में बढ़ोतरी, 14 महीनों में 75 फीसदी बढ़े CN के दाम

ये भी पढ़ें : OPPO के स्मार्टफोन पर मिल रहा 25 हजार रुपए तक का डिस्काउंट, जल्दी कीजिए, आफर कुछ समय के लिए

ये भी पढ़ें : Auto Expo 2023 में इन इलेक्ट्रिक कारों पर रहेगी सबकी निगाहें, सभी का मकसद कम खर्च में ज्यादा रेंज देना

Connect With Us: Twitter Facebook