आज समाज डिजिटल, Alia Bhatt Delivery : हाल ही में आलिया भट्‌ट ने एक नन्ही सी और बहुत प्यारी बेटी को जन्म दिया है। रणबीर कपूर और आलिया भट्‌ट समेत पूरा कपूर परिवार इस नन्ही सी परी आने के बाद बहुत खुश है और इसके नाम को लेकर काफी सोच विचार कर रहे हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि आलिया भट्ट की डिलीवरी सी-सेक्शन (C-section Delivery) के जरिए हुई है। इसका खुलासा एक रिपोर्ट में हुआ है।

आलिया की डिलीवरी सी-सेक्शन (C-section Delivery) से हाेने से ये चर्चा तेज हो गई है कि आखिरकार बॉडीवुड में ज्यादातर एक्ट्रेस की डिलीवरी सी सेक्शन के तहत ही क्यों होती है। क्योंक आलिया पहली ऐसी एक्ट्रेस नहीं है जिसकी डिलीवरी सी सेक्शन के जरिए हुई हो, बॉलीवुड की कई सारी एक्ट्रेस की डिलीवरी सी सेक्शन के जरिए हो चुकी है। 

बता दें कि सी-सेक्शन उन ही महिलाओं को दिया जाता है, जिन्हें सामान्य डिलीवरी में किसी तरह की परेशानी आ रही हो। तो आइए जानते हैं कि आलिया से पहले और किन-किन सेलेब्स ने सी-सेक्शन के जरिए बेबीज को जन्म दिया है।

नेहा धूपिया (Neha Dhupia)- एक्ट्रेस नेहा धूपिया के 2 बच्चे हैं। कुछ रिपोर्ट्स में ये बताया गया है कि नेहा धूपिया ने दूसरे बच्चे के जन्म के दौरान सी-सेक्शन (C-section Delivery) करवाया था क्योंकि उन्हें कुछ कॉम्पलिकेशन्स आए थे। 

करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Delivery)- बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ने भी अपने दोनों बेबीज तैमूर और जेह के जन्म के दौरान सी-सेक्शन करवाया था। बता दें कि करीना कपूर अपनी फिटनेस और स्टाइल के लिए इंडस्ट्री में मशहूर हैं।

भारती सिंह (Bharti Singh)- कॉमेडियन भारती सिंह ने भी बेटे को सी-सेक्शन के जरिए जन्म दिया था। भारती बेबी के जन्म के दो-तीन दिन बाद से ही शूटिंग पर लौट आई थीं।

सानिया मिर्जा (Sania Mirza)- टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने अपने बेटे के जन्म के वक्त सी-सेक्शन कराया था। सानिया ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह सी-सेक्शन के बाद कुछ महीनों तक उन्हें हैवी वर्कआउट या ट्रेनिंग करने की परमिशन नहीं थी.।

ये भी पढ़ें : इरोटिक वेब सीरिज में भी काम कर चुकी हैं बिग बॉस कंटेस्टेंट Priyanka, देखिए फोटोज

ये भी पढ़ें : श्रद्धा हत्याकांड सुनने में जिनना खौफनाक, असल में उससे कहीं ज्यादा झकझोरने वाला, कमजोर दिल वाले न पढ़ें इस खबर को

ये भी पढ़ें : Disha Patani Bikini Photos : दिशा पाटनी ने शेयर की ऐसी फोटोज, सर्दी में होगा गर्मी का अहसास

ये भी पढ़ें :  IPL 2023 Retention List : जानिए किस टीम से कौन सा खिलाड़ी हुआ बाहर

Connect With Us: Twitter Facebook