Aaj Samaj (आज समाज), Knitting Trade Will Start Soon In ITI Panipat, पानीपत : राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पानीपत के प्रधानाचार्य व जिला नोडल अधिकारी डॉ कृष्ण कुमार ने बताया कि फिलहाल आईटीआई में दाखिलों के लिए प्रक्रिया जारी है। जिन जिन छात्रों को ऑनलाइन सीट अलॉट हो चुकी है वे छात्र आईटीआई में आकर अपने अपने डॉक्यूमेंट के वेरिफिकेशन करवा रहे हैं और अच्छी खासी मात्रा में छात्र छात्राएं दाखिलों के प्रति रुचि दिखा रहे हैं। उन्होंने बताया कि हमारी आईटीआई में पिछले 2 वर्षों से स्पिनिंग टेक्नीशियन और टैक्सटाइल वेट् प्रोसेसिंग टेक्नीशियन की ट्रेड सुचारू रूप से चल रही है।

 

छात्रों को उद्योग भ्रमण का भी मौका समय-समय पर देते रहेंगे

यह ट्रेड पानीपत उद्योग जगत की डिमांड के अनुसार चलाई गई थी और इन दोनों ट्रेड से पासआउट बच्चे पानीपत के उद्योगों में रोजगार पा रहे हैं। इस सत्र से विभाग ने पानीपत आईटीआई के लिए और दो नई ट्रेड मंजूर की है जिनके दाखिले भी चल रहे हैं। इनमें फायर टेक्नोलॉजी एंड इंडस्ट्रियल मैनेजमेंट व बेसिक कॉस्मेटोलॉजी ट्रेड हैं। डॉ कृष्ण कुमार ने बताया कि गत दिवस पानीपत के जाने-माने उद्योगपति श्री लक्ष्मी इंटरनेशनल पानीपत के चेयरमैन भीम राणा से वार्ता हुई और उन्होंने टेक्सटाइल जगत के फील्ड में रुचि दिखाते हुए कहा कि आप पानीपत की आईटीआई में निटिंग ट्रेड चलाइए हम इस ट्रेड के लिए मशीनरी व ट्रेनर उपलब्ध करवाएंगे और इस ट्रेड से संबंधित जो भी जरूरत होगी वह भी पूरी करेंगे और साथ ही साथ छात्रों को उद्योग भ्रमण का भी मौका समय-समय पर देते रहेंगे।