Knife Hit the Sarpanch of Kanina: सरपंच को चाकू मारकर किया घायल

0
946
Wife Murder with Knife
Wife Murder with Knife

आज समाज डिजिटल, कनीना:

Knife Hit the Sarpanch of Kanina: कनीना उप-मंडल के गांव खैराना के सरपंच को चाकू मारकर घायल कर दिया। परिजन उन्हें कनीना के उप-नागरिक अस्पताल कनीना लेकर आए जहां उनकी हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। वर्तमान में उनका इलाज सवाई मानसिंह अस्पताल जयपुर में चल रहा है। उनकी शिकायत पर पुलिस ने एक व्यक्ति के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।

Read Also : Meri Fasal Mera Byora Portal: मेरी फसल मेरा-ब्यौरा पार्टल फिर से खुला

जरूरी बात करने को लेकर साइड में ले जाकर घोंपा चाकू Knife Hit the Sarpanch of Kanina

मिली जानकारी अनुसार खैराना सरपंच रामेश्वर गांव के सुरेंद्र, किशनलाल एवं प्रहलाद के साथ घर के बाहर बैठा था। तभी सरपंच का बड़ा भाई रतिपाल आया जिसको सरपंच ने चाय पिलाई। कुछ देर पश्चात रतिपाल ने सरपंच से कहा कि एक जरूरी बात करनी है और सरपंच को एक साइड में बुलाया।

साइड में ले जाकर जेब से चाकू निकालकर बाई तरफ पेट में घोंप दिया। चाकू निकालकर दोबारा से दाहिने ओर घोंपना चाहा तो सरपंच ने अपने दाहिने हाथ से चाकू को पकड़ लिया। शोर करने पर बीच बचाव में सरपंच के परिजन आ गए और रतिपाल से बचाया। रतिपाल का चाकू छीन लिया।

Read Also: Keeping the dead body jammed on the National Highway: पेगां महंत की मौत मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर शव को रख नेशनल हाइवे पर लगाया जाम

घायल को अस्पताल में करवाया दाखिल Knife Hit the Sarpanch of Kanina

घायल रामेश्वर को उप नागरिक अस्पताल कनीना ले जाया गया जहां उनकी हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। वर्तमान में उनका इलाज सवाई मानसिंह अस्पताल जयपुर में चल रहा है। रामेश्वर की शिकायत पर रतिपाल के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।

Also Read : PM Modi Lay Foundation Stone पीएम ने 594 किमी लंबे गंगा एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास किया

Also Read : Haryana Central University के आठ विद्यार्थियों को मिला प्लेसमेंट

Connect With Us:-  Twitter Facebook