Rohtak News: रोहतक में रंजिशन युवक पर चाकू से हमला

0
67
Rohtak News: रोहतक में रंजिशन युवक पर चाकू से हमला
Rohtak News: रोहतक में रंजिशन युवक पर चाकू से हमला

रोहतक पीजीआई में चल रहा युवक का इजाल
Rohtak News (आज समाज) रोहतक: जिले के एक गांव में एक युवक पर गांव के ही चार युवकों ने पुरानी रंजिश के चलते चाकू से हमला कर दिया। युवक की छाती पर चाकू से कई बार किए गए। जिस कारण युवक लहूलुहान हो गया। घायल होकर ुयुवक जमीन पर गिर पड़ा। तभी युवक का पिता वहां आ गया। युवक के पिता को देखते ही आरोपी वहां से भाग गए। घायल युवक को रोहतक पीजीआई में भर्ती करवाया गया है।

रोहतक के गांव नौनंद निवासी अक्षय ने सांपला पुलिस को दी शिकायत में बताया कि ढाई साल पहले एकेडमी में खेल चल रहे थे। वहां खेल रही लड़कियों के साथ इन हमलावरों ने गाली-गलौज की। इसके बाद जब अक्षय ने आरोपियों को गाली-गलौज करने से रोका तो वे झगड़ा करने लगे। इसके बाद आरोपी उसे बार-बार धमकियां देते रहे।

पुलिस ने केस दर्ज कर जांच की शुरू

17 दिसंबर शाम को वह और उसके पिता सतीश दूध देकर डेयरी से वापस आ रहे थे। जब वे डेयरी से करीब 200 मीटर दूर पहुंचे तो उसके पिता बाथरूम करने के लिए चले गए। इसी दौरान गांव के ही चार युवक वहां पर आए। चारों युवकों ने चाकू, कस्सी व डंडे से हमला कर दिया।

उसकी पीठ पर कस्सी मारी, गर्दन पर चाकू व लाठी-डंडे से मारपीट की। घटना की सूचना मिलते ही सांपला थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में 20 साल की सर्विस वाले कर्मचारी होंगे पक्के