KMP Express-Way
आज समाज डिजिटल, पलवल:
KMP Express-Way : पहली अप्रैल से कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे पर सफर करना महंगा हो जाएगा। एचएसआई आईडीसी ने दूरी के हिसाब से वाहनों को श्रेणी में बांट दिया है। इसके साथ ही नई दरें तय की जा चुकी हैं। ये दरें 31 मार्च रात 12 बजे के बाद से लागू हो जाएंगी। यहां दूरी के हिसाब से टोल वसूली होती है।
8 से 10 फीसद बढ़ोतरी
दरअसल हरियाणा राज्य औद्योगिक विकास निगम ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के साथ तालमेल कर टोल टैक्स में सभी वाहनों के लिए आठ से 10 फीसद बढ़ोतरी का निर्णय लिया है। टोल टैक्स बढ़ाने के पीछे लॉकडाउन के दौरान हुए घाटे को पूरा करने का कारण बताया जा रहा है। कार, जीप और वैन पर करीब 15 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई है।
सरकार के प्रति नाराजगी
पहले 83 किलोमीटर सफर के लिए जहां 1।46 रुपये प्रति किलोमीटर की दर से कार जीप से वसूली की जाती थी। अब यह दर बढ़ाकर 1।61 रुपये कर दी गई है। केएमपी के साथ ही हरियाणा सरकार के सभी टोल रोड पर टैक्स बढ़ेगा। जिसके चलते लोगों में सरकार के प्रति खासी नाराजगी देखी जा रही है। लोगों का कहना है कि महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है।
लोगों की जेब पर और भी भार
लॉकडाउन ने वैसे ही लोगों की कमर तोड़ कर रख दी थी। बावजूद इसके पेट्रोल, डीजल, सीएनजी, रसोई गैस और खाद्य पदार्थों के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। जिसके चलते आम जनता का जीना दूभर हो रहा है। अब टोल टैक्स भी बढ़ने जा रहा है, जिसके चलते लोगों की जेब पर और भी भार पड़ेगा। उन्होंने कहा सरकार को लगातार बढ़ रही महंगाई पर रोक लगानी चाहिए।
KMP Express-Way
READ ALSO : ट्राले से टकराई कार, दंपति की मौत, बेटा घायल Accident In Jhajjar
READ ALSO : पंजाब बोर्ड ने जारी किया 10वीं-12वीं का शेड्यूल Punjab Board 10th-12th Schedule