KLM International School: केएलएम इंटरनेशनल स्कूल में दांतों की जांच के लिए लगाया शिविर

0
665
KLM International School
आज समाज डिजिटल, पठानकोट:
KLM International School: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर के.एल.एम.इंटरनेशनल स्कूल में  दंत चिकित्सा से संबंधित दो निशुल्क कैंपों का आयोजन किया गया, जिसमें डॉक्टर अनमोल महाजन डेंटल सर्जन वी. डी.एस प्रीत नगर पठानकोट एवं डॉक्टर सर्वप्रिया शर्मा श्री राम मिशन हॉस्पिटल डेंटल सर्जन ने बच्चों के दांतो की निशुल्क जांच  की|(KLM International School) विद्यालय के चेयरमैन  सुरिंदर महाजन, निर्देशिका  सुखमणि कौर, प्रधानाचार्य सुनैना संभ्याल  उपस्थित हुई।

शिक्षा में है प्रत्येक विद्यार्थी को सशक्त बनाने की शक्ति KLM International School

डेंटल सर्जन डॉक्टर अमोल महाजन ने के.एल.एम स्कूल  से शिक्षा ग्रहण करके  अपनी आगे की इस यात्रा को “पी.जी.आई हरियाणा” से पूर्ण किया है | यह निश्चय ही इस विद्यालय के लिए बेहद ही गौरव का क्षण है|
यह विद्यालय शुरू से ही महिला सशक्तिकरण को बल देता आया है|
इस विद्यालय में  अध्यापकों द्वारा सर्वप्रथम विद्यार्थियों की अपनी प्रतिभा, क्षमता, अभिरुचि एवं रुझान को पहचाना जाता है और फिर उसी के अनुरूप विद्यार्थियों को उस विषय में सशक्त करने का प्रयास किया जाता है|उन्होंने कहा कि शिक्षा में ही वह शक्ति है जो प्रत्येक विद्यार्थी को सशक्त बनाने के सबसे महत्वपूर्ण माध्यमों में से एक है|