Cricketer KL Rahul ने पत्नी सहित महाकाल मंदिर में नवाया शीश

0
518
KL Rahul in Mahakal Temple

आज समाज डिजिटल, (KL Rahul in Mahakal Temple) : पिछले दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी से शादी करने के बाद केएल राहुल तुंरत टीम इंडिया के साथ जुड़ गए थे। उन्होंने आस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलु टेस्ट सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा के साथ आॅपनिंग का जिम्मा संभाला।

हालांकि इस दौरान केएल पूरी तरह से असफल रहे और पहले दोनों टेस्ट मैच की कुल तीनों पारियों में रनों के लिए संघर्ष करते हुए दिखाई दिए। दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच में लंबा ब्रेक मिलने के चलते वे अपने परिवार से मिले। इस दौरान केएल राहुल अपनी पत्नी के साथ रविवार सुबह महाकाल मंदिर पहुंचे। यहां दोनों ने भस्म आरती में शामिल होकर भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया। (KL Rahul in Mahakal Temple)

2 घंटे तक दोनों ने नंदी हाल में गुजारे

शादी के बाद ये दोनों पहली बार महाकाल का दर्शन करने उज्जैन पहुंचे थे। दोनों ने करीब 2 घंटे तक महाकाल मंदिर के नंदी हॉल में बैठकर तड़के होने वाली भस्म आरती का दर्शन लाभ लिया। इसके बाद गर्भगृह में जाकर पूजन अभिषेक भी किया।

नव दम्पती अल सुबह करीब 4 बजे मंदिर पहुंचे, भस्म आरती संपन्न होने के बाद दोनों लाइन में लगकर गर्भगृह पहुंचे यहां करीब 10 मिनिट तक पूजन-अर्चन कर भगवान का आशीर्वाद लिया। इस दौरान अथिया बेहद सादगी पूर्ण तरीके से साड़ी में नजर आईं तो वही केएल राहुल धोती व सोला पहनकर दर्शन करने पहुंचे थे।

तीसरे टेस्ट मैच में हो सकती है राहुल की छुट्टी

लगातार खराब बल्लेबाजी कर रहे केएल राहुल की जगह टीम प्रबंधन तीसरे टेस्ट मैच में शुभमन गिल को मौका दे सकता है। यह टेस्ट मैच एक मार्च से इंदौर में शुरू होने जा रहा है। केएल राहुल जहां खराब फार्म से जूझ रहे हैं वहीं शुभमन गिल का फार्म पिछली कुछ सीरीज में गजब का रहा है। उन्होंने जहां टी-20 मैच में शतकीय पारी खेली वहीं एकदिवसीय मैच में दोहरा शतक लगाया है।

ये भी पढ़ें : T-20 Women World Cup की ट्रॉफी फिर आस्ट्रेलिया की झोली में, फाइनल में साउथ अफ्रीका को 19 रन से हराया 

ये भी पढ़ें : अपने दामाद और तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के बारे में क्या कहा शाहीद अफरीदी ने

ये भी पढ़ें : तीसरे टेस्ट मैच से पहले ग्रेग चैपल ने लगाई आस्ट्रेलिया की टीम को लताड़, कह डाला इतना सब कुछ

ये भी पढ़ें : Eng Vs Nz 2nd Test Match Update : रोमांचक मोड़ पर पहुंचा मैच, इंग्लैंड को जीत के लिए आखिर दिन बनाने होंगे 210 रन, 9 विकेट हाथ में

Connect With Us: Twitter Facebook