KK’s Death बनना चाहते थे डॉक्टर, फिल्म माचिस के गीत ‘छोड़ आये हम वो गलियाँ’ से मिला ब्रेक

0
1089
'Zindagi Do Pal Ki' Singer KK Passes Away
'Zindagi Do Pal Ki' Singer KK Passes Away

आज समाज डिजिटल: Bollywood News:

  • हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, मराठी, बंगाली, असमी और गुजराती भाषा पर भी किया राज
  • महज 53 साल की उम्र में फैंस को रुलाकर चले गए केके, शादी के 3 साल बाद किया मायानगरी का रुख
  • 23 अगस्त 1968 को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जन्में कोलकाता में ली अंतिम सांस

केके का जन्म 

भारतीय सिनेमा जगत का एक और सितारा अस्त हो गया। केके महज 53 साल की उम्र में अपने फैंस को सिसकता छोड़ इस दुनिया को अलविदा कह गए। 23 अगस्त 1968 को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जन्में केके का मंगलवार को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में अंतिम सांस ली।

गायकी में कई भाषाओं पर राज

केके का पूरा नाम कृष्णकुमार कुन्नथ था। केके ने हिंदी के साथ ही कई अन्य भाषाओं में भी गीत गाए थे। केके ने तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, मराठी, बांग्ला, असमी और गुजराती भाषा की फिल्मों के गीतों को भी अपने स्वर से सजाया था। दिल्ली में जन्में केके की कर्मभूमि मुंबई रही। केके बचपन में डॉक्टर बनना चाहते थे। केके ने दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल कॉलेज से पढ़ाई की। दिल्ली यूनिवर्सिटी से वाणिज्य में स्नातक करने के बाद केके ने एक होटल में नौकरी की। होटल की नौकरी केके ने 8 महीने बाद ही छोड़ दी।

1994 में किया मायानगरी का रुख

'Zindagi Do Pal Ki' Singer KK
‘Zindagi Do Pal Ki’ Singer KK

केके ने अपनी शादी के करीब तीन साल बाद 1994 में मायानगरी मुंबई का रुख किया। अपने सपने की तलाश में मुंबई पहुंचे केके गायन की दुनिया में एक ब्रेक की तलाश में जुट गए। केके को 1994 में यूटीवी के एक विज्ञापन से ब्रेक मिला और फिर शुरू हो गया कृष्णकुमार कुन्नथ के बॉलीवुड का मशहूर गायक केके बनने का सफर। केके को फिल्म माचिस का गाना ‘छोड़ आए हम’ से बॉलीवुड में ब्रेक मिला। इसके बाद केके ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। हिंदी ही नहीं जिस भी भाषा में जो भी गीत मिला गाते चले गए। यही कारण हैं कि आज उनके फैंस हिंदी ही नहीं लगभग सभी भाषाओं में हैं।

संगीत प्रेमियों को गमगीन कर गई वो आवाज

केके के चर्चित गानों की बात करें तो ‘यारों’ गीत लोकप्रिय रहा। सलमान खान, अजय देवगन और ऐश्वर्या राय की फिल्म हम दिल दे चुके सनम का गाना ‘तड़प-तड़प के इस दिल से’, बचना ऐ हसीनों का ‘खुदा जाने’, काइट्स का ‘जिंदगी दो पल की’, जन्नत का गाना ‘जरा सा’, गैंगस्टर का गाना ‘तू ही मेरी शब है’, शाहरुख खान की फिल्म ओम शांति ओम का गाना ‘आंखों में तेरी अजब सी’ की लोकप्रियता की बात किसी से छिपी नहीं है।

लोकप्रियता भी हो गई थी मोहताज

Singer KK of 'Chhod Aaye Hum Woh Galiyan'
Singer KK of ‘Chhod Aaye Hum Woh Galiyan’

बजरंगी भाईजान फिल्म का गाना ‘तू जो मिला’, इकबाल का ‘आशाएं’ और अजब प्रेम की गजब कहानी का गाना ‘मैं तेरी धड़कन’ ने भी खूब लोकप्रियता बटोरी। केके ने हिंदी के अलावा बांग्ला और कई अन्य भाषाओं के गानों को भी अपनी आवाज दी। दो दशक से अधिक समय तक संगीतप्रेमियों के दिलों पर राज करने वाली आवाज अब खामोश हो गई है।

ये भी पढ़ें : बॉलीवुड को तन्हा छोड़ गए ‘जिंदगी दो पल की’ के गायक केके

ये भी पढ़ें : दीपिका पादुकोण का Cannes Film Festival 2022 में स्टाइलिश लुक, पहले दिन ब्लैक और गोल्डन रंग साड़ी में की एंट्री

ये भी पढ़ें : पिच कलर की ड्रेस में जैकलीन फर्नांडिस ने शेयर की तस्वीरें

ये भी पढ़ें : ज्ञानवापी मस्जिद विवाद पर कंगना रनौत ने किए अपने विचार व्यक्त

ये भी पढ़ें : दीपिका पादुकोण का कान्स 2022 में फर्स्ट लुक

Connect With Us: Twitter Facebook