Kiwi coach sought review of World Cup rules: कीवी कोच ने विश्व कप नियमों की समीक्षा की मांग की

0
375

वेलिंगटन । न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने आईसीसी विश्व कप नियमों की समीक्षा की मांग करते हुए कहा कि वह अजीबोगरीब तरीके से विश्व कप फाइनल में इंग्लैंड से मिली हार के बाद काफी खोखला महसूस कर रहे हैं । निर्धारित ओवरों और सुपर ओवर के बाद भी स्कोर बराबर रहने के बाद चौकों छक्कों की संख्या के आधार पर इंग्लैंड को विजेता घोषित किया गया । स्टीड ने पत्रकारों से कहा ,ह्यह्य काफी खोखला महसूस कर रहा हूं क्योंकि 100 ओवर के बाद स्कोर बराबर रहने के बाद भी आप हार गए ।

लेकिन यह खेल की तकनीकी पेचीदगी है । उन्होंने कहा ,ह्यह्य मुझे यकीन है कि जब नियम लिखे जा रहे होंगे तो किसी ने नहीं सोचा होगा कि विश्व कप फाइनल ऐसा भी हो सकता है ।ह्णह्ण उन्होंने कहा ,ह्यह्यइसकी जरूर समीक्षा होगी और वे कई तरीके तलाशेंगे ।ह्णह्ण कोच ने इस बात को खारिज किया कि बेन स्टोक्स के बल्ले से लगकर गए ओवरथ्रो पर इंग्लैंड को अतिरिक्त रन दिया गया । पूर्व अंपायर साइमन टोफेल ने कहा था कि बल्लेबाजों को पांच रन ही दिये जाने चाहिये थे । स्टीड ने कहा ,ह्यह्य मुझे इस बारे में नहीं पता लेकिन अंपायर आखिर में फैसले लेने के लिये ही हैं । वे भी खिलाड़ियों की तरह इंसान है और कई बार गलती हो जाती है । यह खेल का मानवीय पहलू है ।ह्णह्ण