Kitchen Tips: नींबू का उपयोग गर्मियों में बहुत ज्यादा होता है। इसलिए लोग एक साथ अधिक मात्रा में बाजार से नींबू लाकर रख लेते हैं। इसी तरह टमाटर भी एक ऐसी सब्जी है, जिसे लोग बार-बार मार्केट से खरीदने की बजाय एक ही बार लाकर फ्रीज में स्टोर कर लेते हैं। लेकिन अगर आपके घर में फ्रिज नहीं है, तो टमाटर ज्यादा दिन तक स्टोर नहीं करे जा सकते हैं। ऐसे में जब टमाटर और नींबू सूख जाते हैं यह खराब हो जाते हैं, तो लोग इसे फेंक देते हैं, लेकिन अब आपको ऐसा नहीं करना पड़ेगा।
बहुत कम लोग यह बात जानते है कि सूखे या खराब हुए टमाटर और नींबू का इस्तेमाल किया जाता सकता है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको खराब नींबू और टमाटर को घर में इस्तेमाल करने के कुछ टिप्स बताएंगे।
खराब नींबू और टमाटर का इस तरह करें इस्तेमाल
खराब नींबू और टमाटर का इस्तेमाल आप बेसिन का पीलापन खत्म करने के लिए कर सकते हैं। इसके लिए आपको किसी महंगे केमिकल की जरूरत नहीं पड़ेगी। अगर आप इसे बेकार समझकर फेंक रहे हैं, तो इसका इस्तेमाल करें। नींबू और टमाटर में ऐसे गुण पाए जाते हैं, जो अत्यधिक चिकनाई को खत्म करने में मदद करते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको खराब टमाटर का छिलका उतार कर इसे कद्दूकस कर लेना है।
अब आप इसमें सूखे हुए नींबू का सारा रस निकाल दें।
इस पेस्ट को आप बेसिन पर लगाएं ब्रश की मदद से रगड़ें।
इसके बाद जब आप पानी से बेसिन को धोएंगे, तो देखेंगे कि बेसिन का पीलापन हट गया है और यह एकदम नए जैसा चमकने लगा है।
इसका प्रयोग आप किचन का सिंक और चिकनाहट वाले बर्तनों को साफ करने में भी कर सकते हैं।
बाल्टी और मग को चमकाएं
खराब नींबू और टमाटर का प्रयोग आप बाल्टी पर लगे दाग को साफ करने के लिए कर सकते हैं। इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी। अगर आप टमाटर का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं, तो सीधा नींबू का ही प्रयोग करें।
सबसे पहले आप नींबू को दो हिस्सों में काटे।
इसके बाद आप इस पर नींबू लगाकर सीधा बाल्टी के गंदे वाले हिस्से को रगड़ें।
कुछ देर तक रगड़ने पर आप देखेंगे कि नींबू रगड़ा हुआ हिस्सा चमकने लगा है।
यह नींबू से सफाई करने का आसान तरीका है।
नल और चूल्हे पर लगे जंग का दाग को करें साफ
सुखे नींबू और टमाटर की मदद से आप नल और चूल्हे पर लगे जंग के दाग को साफ कर सकते हैं। इसकी मदद से दाग किसी भी तरह के दाग को साफ किया जा सकता है। हालांकि इसके लिए आपको कुछ टिप्स फॉलो करने होंगे।
पहले आप एक बर्तन में 1 ग्लास पानी डालकर गर्म करें।
इसमें आप सुखा हुई टमाटर डालकर उबालें। कुछ देर बाद टमाटर को पानी में दबा मिश्रण बना दें।
अब आप इसमें सूखे हुए नींबू का रस डालें।
अब पानी को छान लें और इसे सीधा नल पर डालें।
इसके बाद आप इसे सूखे हुए नींबू से रगड़ सकते हैं।
ऐसा करने से जंग का दाग साफ होने लगता है।