अगर किसी भूखे को खाना खिलाना राजनीतिक स्टंट है तो वह ऐसे स्टंट हमेशा करते रहेंगे: गर्ग

0
401
Kitchen named as Ladwa Rasoi
Kitchen named as Ladwa Rasoi
  • समाजसेवी संदीप गर्ग ने किया लाडवा रसोई का निरीक्षण व की लोगों से बातचीत

इशिका ठाकुर,लाडवा:

लाडवा के पुराने डाकखाने के नजदीक गत एक अप्रैल से समाजसेवी संदीप गर्ग द्वारा लाडवा रसोई के नाम से रसोई शुरू कर गई थी। जिसमें भारी संख्या में लोग प्रतिदिन मात्र पांच रूपए देकर दोपहर का भरपेट भोजन कर रहे हैं। परंतु पिछले कुछ दिनों से शहर के कुछ शरारती तत्वों द्वारा लाडवा में भ्रम फैलाया जा रहा है कि समाजसेवी संदीप गर्ग द्वारा चलाई गई लाडवा रसोई बंद हो गई है। जिसको लेकर संदीप गर्ग शुक्रवार को लाडवा रसोई पर पहुंचे और रसोई का निरीक्षण कर लोगों से बातचीत की।

रसोई का निरीक्षण कर लोगों से बातचीत की

समाजसेवी संदीप गर्ग ने कहा कि गत एक अप्रैल से लगातार लाडवा रसोई चल रही है। चाहे बरसात हो, धूप हो, आंधी आए रसोई का कार्य कभी नहीं रूकेगा। उन्होंने कहा कि मेरे इस दुनिया से जाने के बाद भी लाडवा हल्के में जो तीन रसोईयां चल रही है वह चलती रहेगी। उन्होंने फैल रही चर्चाओं पर विराम लगाते हुए कहा कि जो लोग किसी भूखे को खाना खिलाने, पानी पिलाने व समाज हित के कार्य करना राजनीतिक स्टंट है तो वह ऐसे स्टंट हमेशा करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव केवल उन्होंने नहीं लड़ना और लोगों ने भी लड़ना है। इसलिए अगर कोई ऐसे सामाजिक कार्य कर सकता है तो जरूर करें। जिससे जनता के भलाई के कार्य हो सकें। वहीं संदीप गर्ग ने लाडवा रसोई पर पहुंचे और रसोई का निरीक्षण कर लोगों से बातचीत की।

मौके पर अनेक लोग मौजूद थे

मौके पर रविन्द्र सिंह, हितेश धीमान, सुरेन्द्र गुप्ता, उमेश बंसल, अनुज, अश्वनी चोपड़ा सहित अनेक लोग मौजूद थे।

ये भी पढ़ें: श्रीकृष्णा स्कूल महेंद्रगढ़ में अध्यापक-अभिभावक मिलन समारोह आज