Kishtwar murder case: Three Hizbul terrorists arrested for killing BJP leader: किश्तवाड़ हत्याकांड: भाजपा नेता की हत्या करने वाले हिजबुल के तीन आतंकी गिरफ्तार

0
300

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में एक भाजपा नेता और उसके पीएससो की हत्या कर दी गई थी। यह हत्याकांड किश्तवाड़ा में हुआ था। तीन हिजबुल-मुजाहिदीन आतंकवादियों ने भाजपा नेता चंद्रकांत शर्मा और उनके पीएसओ की हत्या की थी। अब पुलिस ने किश्तवाड़ हत्याकांड और हथियार छीनने के मामले को सुलझा लिया है। इस मामले में तीन आंतकवादी गिरफ्तार किए गए हैं। जम्मू जोन के पुलिस महानिरीक्षक मुकेश सिंह ने जम्मू संवाददाताओं से कहा, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, सेना और राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने हत्या और हथियार छीनने के मामले में तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार हिजबुल आतंकी में से एक निसार अहमद शेख बीजेपी नेता अनिल परिहार की हत्या के दौरान साजिश का हिस्सा था। सिंह के साथ ब्रिगेडियर विक्रम राणा, डीआईजी डीकेआर रेंज के भीम सेंड तूती और किश्तवाड़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. हरमीत सिंह थे। शीर्ष अधिकारियों ने कहा कि हिजुबुल मुजाहिद्दीन आतंकवादी समूह के बैनर तले डोडा जिले में मोहम्मद अमीन उर्फ जहांगीर सरोडी, ओसमा, नसीर अहमद शेख और अन्य के बीच आतंकवाद को पुनजीवित करने के लिए वर्ष 2016-17 में षडयंत्र रचा गया था। अभी तक तीन आंतकवादियों निसार अहमद शेख, निशाद अहमद और अजाग हुसैन को गिरफ्तार किया गया है, हालांकि सुरक्षा बल अन्य फरार आतंकवादियों की तलाश कर रहे हैं।