आज समाज डिजिटल, पानीपत:
Kisan Union In Support Of Journalists: भारतीय किसान यूनियन(चढूनी) की कोर कमेटी के मेंबर और पूर्व जिला उपप्रधान द्वारा पानीपत में सिटी तहलका के पत्रकार जितेंद्र अहलावत पर नगर निगम, पानीपत के आयुक्त द्वारा मुकद्दमा दर्ज करवाने के खिलाफ पत्रकारों के समर्थन में किसान भवन इसराना में बैठक कर प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई। पत्रकारों को संबोधित करते हुए भाकियू पानीपत के पूर्व जिला उपप्रधान राम सिंह कुंडू ने कहा कि नगर निगम पानीपत सांसद, विधायक और मेयर की शह पर अपनी नाकामी छुपाने के लिए पत्रकार समाज को दबाने के लिए ओच्छी हरकत पर उतर गया है और असंवैधानिक और गैर कानूनी तरीके से पत्रकार जगत पर मुकद्दमे दर्ज करवा रहा है।

शहर का बच्चा बच्चा नगर निगम की छवि से वाकिफ

अगर प्रशासन द्वारा उक्त मामले में पत्रकार पर दर्ज मुकद्दमा खारिज कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं कि गई तो पत्रकारों के समर्थन में आम जनता के साथ  किसान यूनियन सड़को पर उतरेंगी। Kisan Union In Support Of Journalists किसान नेता राम सिंह कुंडू ने कहा कि कानूनी दृष्टि से पत्रकार पर दर्ज मुकद्दमा खुद में हास्यपद है और नगर निगम जनता की प्रॉपर्टी है ना कि किसी के बाप की जागीर। वहां जनता के चुने हुए प्रतिनिधि के रूप में पार्षद भेजती है, और नगर निगम को निजी संपत्ति नहीं बनने दिया जाएगा। एफआईआर में निगम कमिश्नर ने आरोप लगाया है कि पत्रकार ने निगम की छवि बिगाड़ने की नीयत से वीडियो वायरल की है, जबकि शहर का बच्चा बच्चा नगर निगम की छवि से वाकिफ है व नगर निगम भ्रष्टाचार और दलाली का अड्डा बन चुका है। Kisan Union In Support Of Journalists

पार्षद इस्तीफा देते है तो क्या जब निगम की छवि खराब नहीं होती

देश के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि नगर निगम ने खुद अपनी बैठक की वीडियो रिकॉर्डिंग करवाई और अगर पत्रकार ने अपने किसी सूत्र से वो वीडियो पब्लिक में वायरल कर दी तो क्या निगम की बैठक में उल्टी सीधी हरकत या अनैतिक काम हुआ था जो नगर निगम की छवि खराब हो गयी ? जब निगम के पार्षद खुद निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार के लिए बोलते हैं और इस्तीफा देते है तो क्या जब निगम की छवि खराब नहीं होती ? पत्रकार से पहले तो उन निगम पार्षदों पर मुकद्दमा दर्ज होने चाहिए। उन्होंने विपक्षी राजनैतिक पार्टियों और सामाजिक संगठनों से भी इस विषय पर सिस्टम के खिलाफ घर से निकलकर मैदान में उतरने की अपील की। इस अवसर पर कोर कमेटी के सदस्य राजरूप फौजी, भाकियू नेता राजेन्द्र दहिया, बलबीर बुआना लाखू, सुरेंद्र नौल्था, नवीन जागलान, बलबीर माण्डी, आनंद जागलान, अरुण गुलिया, सुमित शाहपुर आदि मुख्यरूप से उपस्थित रहे। Kisan Union In Support Of Journalists