Kisan Samman Nidhi Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत आज भेजेंगे 17वीं किस्त

0
104
पीएम किसान सम्मान निधि योजना
पीएम किसान सम्मान निधि योजना
  • जिला के 90 हजार किसानों के खाते में आएंगे 18 करोड़
  • जिला स्तर व खंड स्तर पर किसानों को वर्चुअल माध्यम के जरिए करेंगे संबोधित

Aaj Samaj (आज समाज),Kisan Samman Nidhi Yojana,नीरज कौशिक, नारनौल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जून को उत्तर प्रदेश के वाराणसी से डिजिटली जिला महेंद्रगढ़ के 90211 किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 17वीं किस्त भेजेंगे। इस राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम से वे वर्चुअल माध्यम के जरिए देश के सभी किसानों को संबोधित भी करेंगे। जिला महेंद्रगढ़ में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की ओर से जिला स्तर तथा खंड स्तर पर इस कार्यक्रम को लाइव दिखाने के प्रबंध किए जाएंगे।

यह जानकारी देते हुए उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) ने बताया कि किसानों को आर्थिक सहायता देने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना चल रही है। इसके तहत हर वर्ष एक किसान के खाते में 6 हजार रुपए उसके खाते में डाले जाते हैं। जिला महेंद्रगढ़ में 90211 किसानों के खाते में 17वीं किस्त के रूप में 18 करोड़ 4 लाख 22 हजार रुपए की राशि भेजेंगे।

उन्होंने बताया कि किसान कल्याण विभाग की ओर से जिला स्तर पर स्थानीय पंचायत भवन में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। वहीं प्रत्येक खंड में भी किसानों के लिए इसी प्रकार प्रधानमंत्री के संबोधन को लाइव दिखाया जाएगा। विभाग की ओर से सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस कार्यक्रम में किसानों को बुलाया गया है।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us : Twitter Facebook