मांगों को लेकर किसान संगठनों ने सौंपा ज्ञापन
Bhiwani News (आज समाज) लोहारू: संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर सरकार की वायदा खिलाफी व किसानों के मुद्दों पर 17 सितंबर को आयोजित होने वाली भाजपा हराओ, खेती बचाओ, किसान बचाओ, देश बचाओ किसान महापंचायत को बहल में गृह मंत्री अमित शाह की चुनावी सभा के कारण स्थगित कर दिया गया है। इससे पूर्व संयुक्त किसान मोर्चा के प्रतिनिधियों ने किसान महापंचायत के आयोजन पर पुनर्विचार करने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों से बैठक की। बैठक में अखिल भारतीय किसान सभा से डॉ. बलबीर सिंह ठाकन, कविता आर्य एडवोकेट, अशोक आर्य एडवोकेट, विज्ञान बिधनोई, सुमेर गोठङा, भाकियू से मेवा सिंह आर्य, आजाद भूंगला, किसान भवन लोहारू कमेटी से उमेद फरटिया, गोपी बारवास, राजबीर गिगनाऊ, हरनारायण झुप्पा कलां व जन अधिकार मंच से विजय गुरावा ने भाग लिया।

मांगों को जल्द पूरा करने की मांग की

बैठक में प्रशासन की अपील कर किसान महापंचायत को स्थगित करने का निर्णय लिया गया। इसके बाद किसान संगठनों के प्रतिनिधियों ने एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा तथा किसानों की मांगों को जल्द पूरा करने की मांग की। एसडीएम ने किसानों की मांगों के ज्ञापन को राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री तक प्रेषित करने और किसानों की समस्याओं को यथासंभव समाधान करने का आश्वासन दिया।

ये भी पढ़ें : Himachal News : नकली शराब की बिक्री पर प्रदेश सरकार सख्त

ये भी पढ़ें : Sanjauli Mosque Case : प्रदर्शनकारियों पर कसा पुलिस ने शिकंजा