Aaj Samaj (आज समाज), Kisan Mahapanchayat, रोहतक, 26 अगस्त:
राष्ट्रीय युवा प्रधान सुनील पावडिय़ा ने अलवर में किसान महापंचायत को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम अपने भाईचारे को किसी गलत गतिविधियों के कारण खराब नहीं होने देंगे। हिंदू मुस्लिम ने आजा़दी की लड़ाई एक साथ लड़ी है। सभी ने अपना आजादी में बलिदान दिया था।
अपने देश के बच्चों को किसी भी राजनैतिक बातों का शिकार नहीं होने देगे: सुनील पावडिय़ा
किसी भी राजनैतिक पार्टी के लिए अपने भाईचारे को बलि नहीं चढऩे देगे और देश में शांति और अमन बनाये रखने के लिए हमारी पावडिय़ा खाप हर संभव प्रयास करेंगी। सुनील पावडिय़ा ने कहा कि हम अपने देश के बच्चों को किसी भी राजनैतिक बातों का शिकार नहीं होने देगे, उन्हें देश में भाईचारे को कायम रखने की मिसाल बनने पर जोर देगें।
इस अवसर पर राज्यपाल सत्यपाल मलिक, गुरनाम चादुनी और किसान नेता राकेश टिकैत और सभी खापों के नेता शामिल हुए और इस अवसर पर भाषण देते हुए हर्ष छिकारा ने कहा कि वे अपने लहू का एक-एक कतरा देश में भाईचारे को बनाये रखने के लिए बहाने को तैयार है। राष्ट्रीय युवा प्रधान सुनील पावडिय़ा ने कहा कि यह अब सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि वे कैसे देश में सभी कौमों के बीच भाईचारा व सौहाद्र्र बनाये रखती है।
यह भी पढ़ें : All Haryana Government : ऑल हरियाणा सरकारी, अर्द्ध सरकारी चालक संघ की जिला कार्यकारिणी का चुनाव 27 अगस्त को