Kisan Express: दो भागों में बंटी ट्रेन, 13 डिब्बों को लेकर 4 किमी तक गया इंजन

0
216
Kisan Express दो भागों में बंटी ट्रेन, 13 डिब्बों को लेकर 4 किमी तक गया इंजन
Kisan Express : दो भागों में बंटी ट्रेन, 13 डिब्बों को लेकर 4 किमी तक गया इंजन

Kisan Express Split Into Two Parts, (आज समाज), नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में आज बड़ा ट्रेन हादसा होने से टल गया। यहां फिरोजपुर से धनबाद जा रही किसान एक्सप्रेस दो हिस्सों में बंट गई और 14 बोगियों को लेकर इंजन 4 किलोमीटर तक दौड़ गया। आठ डिब्बे पीछे छूट गए। बिजनौर जिले में रायपुर गांव के पास स्योहारा रेलवे स्टेशन पर यह हादसा हुआ। उस समय ट्रेन 80 से 90 की स्पीड पर थी। ट्रेन में कुल 22 डिब्बे लगे थे।

गाड़ी में थी भारी भीड़

बताया जा रहा है कि ट्रेन कपलिंग टूटने की वजह से यह हादसा हुआ। वहीं कुछ अधिकारियों ने इसका कारण तकनीकी खामियां बताया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। बड़े अधिकारियों को जानकारी दे दी गई है।

स्योहारा रेलवे स्टेशन पर हुआ हादसा

सूत्रों के मुताबिक ट्रेन स्योहारा रेलवे स्टेशन से जैसे ही आगे बढ़ी तो यह  2 हिस्सों में बंट गई। ट्रेन में काफी संख्या में यात्री सवार थे। जैसे ही उन्हें पता चला कि ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई है, कई सहम गए। हालांकि गनीमत यह रही कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है।

पुलिस परीक्षा में शामिल होने जा रहे अभ्यार्थी भी ट्रेन में मौजूद थे

ट्रेन में पुलिस परीक्षा में शामिल होने जा रहे अभ्यार्थी भी मौजूद थे। ट्रेन के अलग होने का पता चलने के बाद उसे वहीं कुछ समय के लिए रोका गया था। अभ्यार्थियों को दूसरी ट्रेन से रवाना किया गया। अकेले अगस्त में ही एक दर्जन से ज्यादा ट्रेन हादसे और लापरवाही की खबरें देखने को मिली हैं।