- घर-घर केसीसी अभियान-
- जिला में 52496 किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड जारी
- शेष किसान बैंक में जाकर बनवा सकते हैं किसान क्रेडिट कार्ड
- बैंकों से औसतन 4 प्रतिशत ब्याज दर पर मिलती है राशि उधार
Aaj Samaj (आज समाज), Kisan Credit Card, नीरज कौशिक, नारनौल :
सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड योजना के माध्यम से किसानों को साहूकारों के चंगुल से बाहर निकलने का काम किया है। जिला महेंद्रगढ़ के 82759 किसान इस योजना के तहत योग्य लाभार्थी हैं। इनमें से 52496 किसानों को क्रेडिट कार्ड जारी किया जा चुका है। शेष 30263 किसानों को भी कार्ड जारी करने के लिए घर-घर केसीसी अभियान चलाया जा रहा है।
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) ने बताया कि प्रदेश के लगभग पीएम किसान योजना के 14.41 लाख किसानों में से अब तक 6.88 लाख किसानों को क्रेडिट कार्ड जारी हो चुके हैं। शेष 7.53 लाख किसानों को भी क्रेडिट कार्ड जारी करने का लक्ष्य रखा गया है।
उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से चलाए जा रहे घर-घर केसीसी अभियान के तहत पीएम किसान योजना के लाभार्थियों के किसान क्रेडिट कार्ड बनाए जा रहे हैं। अभी तक जिन लाभार्थी किसानों के किसान क्रेडिट कार्ड नहीं बने हैं वे किसान अपने नजदीक संबंधित बैंक में जाकर अपना किसान क्रेडिट कार्ड बनवा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने का कार्य बैंकों की ओर से किया जा रहा है। यह कार्य जिला के 16 बैंकों की 144 ब्रांचों में यह कार्य किया जा रहा है। अभी तक जिन किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड जारी नहीं हुए हैं। वे किसान अपने नजदीक संबंधित बैंक में अपने कागजात ले जाकर किसान क्रेडिट कार्ड बनवा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि केसीसी योजना के तहत क्रेडिट कार्ड धारक किसान को बैंकों से औसतन 4 प्रतिशत ब्याज दर पर राशि उधार मिलती है।