Kisan Andorlan Day 4: किसानों के साथ तीसरे दौर की बैठक बेनतीजा, आज भारत बंद, किसानों ने पंजाब में रोकीं ट्रेनें

0
185
Kisan Andorlan Day 4
किसानों के साथ बैठक बेनतीजा, आज भारत बंद, किसानों ने पंजाब में रोकीं ट्रेनें

Aaj Samaj (आज समाज), Kisan Andorlan Day 4, नई दिल्ली: केंद्र सरकार और किसानों के बीच कल देर रात तक चंडीगढ़ में चली बैठक बेनतीजा रही है। केंद्र सरकार द्वारा बंद को टालने के लिए बुलाई गई यह बैठक तीसरे दौर की थी। गुरुवार देर शाम शुरू हुई बैठक देर रात 1.30 बजे तक चली। किसान आंदोलन का आज चौथा दिन है और पंजाब से दिल्ली कूच कर रहे किसानों के जत्थे को हरियाणा-पंजाब के शंभू बॉर्डर पर पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स ने रोक रखा है। अब रविवार को बैठक होगी तब तक किसानों ने दिल्ली कूच टाल दिया है। इस बीच हरियाणा-पंजाब शंभू बॉर्डर पर हार्ट अटैक से एक किसान की मौत हो गई है।

  • हार्ट अटैक से एक किसान की मौत
  • सरकार संग अब रविवार को बैठक

हरियाणा के सभी टोल आज फ्री करने का ऐलान

किसानों के समर्थन में अब हरियाणा में भी प्रदर्शन की तैयारी है। बीकेयू (चढ़ूनी) के कार्यकर्ता आज हरियाणा के सभी टोल दोपहर 12 से 3 बजे तक फ्री करेंगे। दूसरी तरफ संयुक्त किसान मोर्चा और मजदूर संघ ने आज ग्रामीण भारत बंद बुलाया है और इसके तहत आज देशभर में गांवों में दुकानें बंद करने और किसानों के खेतों में काम न करने को कहा गया है। हाईवे भी बंद करने की बात कही है। भारत बंद के बीच केवल इमरजेंसी व्हीकल्स को ही छूट मिलेगी। बंद को ट्रक और ट्रेड यूनियंस का समर्थन मिल रहा है। पंजाब के निजी बस उद्योग ने भी किसानों के समर्थन में अपनी बसें बंद रखने का ऐलान किया है।

रविवार को सकारात्मक नतीजा नहीं मिला तो जारी रखेंगे आंदोलन : दल्लेवाल

केंद्र सरकार और किसान यूनियनों के बीच बैठक खत्म होने के बाद किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल ने कहा कि आंदोलन शांतिपूर्वक ढंग से जारी रहेगा। उन्होंने कहा, हम कोई छेड़छाड़ नहीं करेंगे, हमारी तरफ से कुछ नहीं किया जाएगा। दल्लेवाल ने कहा कि सरकार ने अब रविवार को बैठक बुलाई है और हम तब तक इंतजार करेंगे। रविवार को अगर हमें कोई सकारात्मक नतीजा नहीं मिला तो हम अपना जारी रखेंगे।

कपूरथला में सभी बाजार बंद, जालंधर में मिला जुला असर

आज बुलाए गए भारत बंद के तहत पंजाब के कपूरथला में लगभग सभी बाजार बंद हैं। वहीं जालंधर में अब तक भारत बंद का मिला जुला असर दिख रहा है। यहां कई बाजार रोज की तरह खुले हैं। वहीं कुछ मार्केट पूरी तरह से बंद हैं। सड़कों पर भी यातायात रोज की तरह चल रहा है। किसानों के रेल पटरियों पर भी बैठने की सुचना है।

दिल्ली व यूपी में हाई अलर्ट

भारत बंद के चलते पंजाब-हरियाणा और दिल्ली से लेकर यूपी तक हाई अलर्ट जारी है। दिल्ली की सीमाओं पर हर जगह आज भी जाम है। गाजीपुर बॉर्डर पर भी सुबह कई किमी तक गाड़ियों की लाइनें देखी गर्इं। बड़े-बड़े वाहनों समेत कार, आॅटो और बाइकें भी एकदम रेंग-रेंगकर चलती नजर आ रही थीं।

भारत बंद के तहत क्या खुला क्या बंद

  • आज सब्जियों और अन्य फसलों की आपूर्ति, खरीद और बिक्री निलंबित रहेगी।
  • सब्जी मंडियों, अनाज मंडियों, सरकारी और गैर सरकारी दफ्तरों, ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी संस्थानों और निजी प्रतिष्ठानों को बंद रखा जाएगा।
  • शहरों की दुकानों और प्रतिष्ठानों को भी बंद रखा जाएगा।
  • प्राइवेट और सरकारी गाड़ियां भी नहीं चलेंगी. सिर्फ एंबुलेंस, शव वाहन, शादी के लिए जा रही गाड़ियों, अस्पतालों, अखबार वाली गाड़ियों, परीक्षा देने जाने वाले स्टूडेंट्स की गाड़ियों और अन्य इमरजेंसी सेवाओं के लिए ही रास्ता खोला जाएगा।
  • पंजाब के निजी बस उद्योग ने पंजाब के किसान संगठन के भारत बंद के आह्वान का समर्थन करते हुए घोषणा की है कि पंजाब में 16 फरवरी को सभी निजी बसें बंद रहेंगी।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us: Twitter Facebook