Kisan Andolan Update News आंदोलन अभी केवल स्थगित हुआ, खत्म नहीं : टिकैत

0
885
Kisan Andolan Update News

नवीन मित्तल, शहजादपुर:

Kisan Andolan Update News : भाकियू किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि तीन कृषि कानूनों की वापसी के बाद किसान आंदोलन खत्म नही हुआ है केवल स्थगित भर हुआ है अभी किसान , आदिवासी व समाज के अन्य वर्गों से जुड़े बहुत से मुद्दे ऐसे है जिन पर लड़ाई जारी है और आगे भी जारी रहेगी। टिकैत शुक्रवार की शाम उपमंण्डल के गांव तन्दवाल में मीडिया से मुखातिब हो रहे थे।

किसान मोर्चा नहीं लड़ रहा चुनाव: टिकैत Kisan Andolan Update News

पंजाब में कुछ किसान नेताओ व संगठनों के पार्टी बना कर चुनाव लड़ने पर क्या एसकेएम उनका समर्थन करेगा तो उनका कहना था कि संयुक्त किसान मोर्चा चुनाव नहीं लड़ रहा। जो नेता चुनाव लड़ रहे हैं उन पर चुटकी लेते हुए टिकैत ने कहा कि ये नेता संयुक्त किसान मोर्चा से 4 महीने की छुटी लेकर गए है। छुट्टी में कोई कुछ भी कर सकता है

किसान आंदोलन को अभी बताया जारी Kisan Andolan Update News

क्या किसान आंदोलन अब भी जारी है कि सवाल पर किसान नेता ने कहा कि बेशक आंदोलन जारी है अभी एमएसपी, बिजली, दूध पर भी सरकार पालिसी बना रही है जिसके सन्दर्भ में सतर्क रहना जरूरी है सरकार को कोई भी नीति कानून बनाने से पहले इससे प्रभावित होने वाले संगठनों की कमेटी बना कर व्यापक विचार विमर्श करना जरूरी है।

Also Read: करनाल में शादी के पांच दिन बाद दुल्हन ने लगाया फंदा