Aaj Samaj (आज समाज), Kisan Andolan Update, चंडीगढ़: किसानों आंदोलन के फिर से तेज होने के चलते प्रशासन ने अंबाला में हरियाणा-पंजाब शंभू बॉर्डर पर सर्विस रोड को आवाजाही के लिए बंद कर दिया है। गौरतलब है किसानों ने अपनी मांगों को लेकर 13 फरवरी को दिल्ली कूच का ऐलान किया है और इसके तहत किसान ट्रैक्टरों पर सवार होकर दिल्ली के लिए रवाना होंगे। इसके मद्देनजर किसानों की बढ़ी गतिविधियों को देखते हुए प्रशासन व पुलिस ने शंभू बॉर्डर की सर्विस लेन पर पहले ही यातायात बंद कर दिया है।
इंपाउंड कर लिए जाएंगे वाहन : एसपी
अंबाला के पुलिस अधीक्षक जश्नदीप सिंह रंधावा ने बताया कि कई किसान संगठन आंदोलन में शामिल हो सकते हैं, इसलिए कोई भी वाहनों को किराये या भाईचारे में न दें अन्यथा उनके वाहनों को इंपाउंड करके अपंजीकृत कर दिया जाएगा। अवहेलना करने पर कानूनी कार्रवाई भी होगी।
अभी तक मांगें लागू नहीं की
बता दें कि 2020 में किसान आंदोलन हुआ था और यह एक साल से ऊपर चला था। उस समय सरकार के आश्वासन के बाद आंदोलन स्थगित तो कर दिया गया था, लेकिन केंद्र सरकार ने अभी तक मांगों को लागू नहीं किया है जिस कारण किसान एक बार फिर सड़कों पर उतरने को उतारु हैं। किसानों की मुख्य मांगों में एमएसपी पर गारंटी कानून बनाना, पिछले आंदोलन में मारे गए किसान परिवारों के एक सदस्य को सरकारी नौकरी व किसानों पर दर्ज मामले वापस लिए लेना शामिल हैं।
यह भी पढ़ें:
- ED Raids Congress MLA: ईडी ने कांग्रेस एमएलए नारा भरत रेड्डी व 6 रिश्तेदारों के ठिकानों पर की छापेमारी
- Mauni Amavasya Feb 2024: मौनी अमावस्या पर हरिद्वार, प्रयागराज में लाखों लोगों ने लगाई डुबकी
- Nirmala Sitharaman On White Paper: यूपीए के शासन में कोयला राख हो गया, हमने कोयले को हीरा बनाया
Connect With Us: Twitter Facebook