Kisan Andolan Today Update: चंडीगढ़ मेें आज बीजेपी नेताओं के घरों का घेराव करेंगे किसान, शंभू बॉर्डर पर तनाव बरकरार

0
354
Kisan Andolan Today Update
चंडीगढ़ मेें आज बीजेपी नेताओं के घरों का घेराव करेंगे किसान, शंभू बॉर्डर पर तनाव बरकरार

Aaj Samaj (आज समाज), Kisan Andolan Today Update, चंडीगढ़: किसानों आंदोलन का आज 5वां दिन है और भारत बंद का कोई असर न होने के बावजूद पंजाब-हरियाणा की सीमाओं पर दिल्ली कूच के मकसद से किसान आज भी डटे हैं। पंजाब में भी बंद को छिटपुट असर दिखा। संयुक्त किसान मोर्चा ने यह बंद बुलाया था। वहीं रविवार को एक बार फिर किसानों और केंद्रीय मंत्रियों के बीच चौथे दौर की वार्ता होगी, जिसमें सरकार को मसले का समाधान निकलने की उम्मीद है।

मांगें नहीं मानी तो और तेज होगा आंदोलन

संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा है कि, अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो आने वाले दिनों में आंदोलन और तेज होगा। दूसरी तरफ हरियाणा के किसानों ने आज ट्रैक्टर मार्च निकालने का ऐलान किया है और इसके तहत वे चंडीगढ़ में बड़े बीजेपी नेताओं के घरों का घेराव भी करेंगे।

13 मांगों पर अड़े हैं किसान, कल भी जारी रहा हंगामा

किसान अब भी न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी समेत 13 मांगों पर अड़े हैं। चौथे दिन यानी शुक्रवार को भी शंभू बॉर्डर पर किसानों का हंगामा जारी रहा। कई बार पुलिस और किसानों के बीच झड़प हुई। किसानों का आरोप है कि, हरियाणा पुलिस शंभू बॉर्डर पर मोर्टार के जरिए उन पर हमला कर रही है। जबकि, हरियाणा पुलिस खुद ऐसे वीडियो जारी कर चुकी है जिसमें किसान हिंसा पर उतारू हैं। संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा कि केंद्र सरकार शंभू बॉर्डर पर आंदोलनकारी किसानों के पास ‘गुप्त वार्ता’ के लिए मंत्रियों को भेज रही है।

गुरदासपुर के एक किसान व हरियाणा पुलिस के एएसआई की मौत

शंभू बॉर्डर पर गुरदासपुर के एक किसान व हरियाणा पुलिस के एएसआई की मौत हो गई है। एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पीड़ित हीरा लाल हरियाणा रेलवे पुलिस से जुड़े थे और ड्यूटी के दौरान उनके स्वास्थ्य में अचानक गिरावट आ गई थी। उन्हें अंबाला के सिविल अस्पताल ले जाया गया लेकिन बाद में उनकी मौत हो गई।

दिल्ली-एनसीआर में भी अलर्ट

दिल्ली-एनसीआर में भी किसान आंदोलन को लेकर पुलिस अलर्ट पर है। गाजियाबाद में पुलिस कमिश्नर अजय मिश्रा ने बॉर्डर पर जाकर सुरक्षा की समीक्षा की। दिल्ली के टिकरी बॉर्डर पर भी सुरक्षा चाक चौबंद दिखी। दिल्ली पुलिस के साथ आरएएफ के जवान भी चौकन्ने हैं, जिससे किसान किसी भी सूरत में दिल्ली में एंट्री ना कर सकें।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us: Twitter Facebook

  • TAGS
  • No tags found for this post.