आज समाज, डिजिटल : 

Kisan Andolan News : सोमवार सुबह मौत हो गई। हांलाकि उसे अचेत पड़ा देख साथी किसान पीजीआई भी ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित करते हुए प्राथमिक दृष्टि में हार्ट अटैक से मौत होना बताया। किसान आंदोलन में किसानों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। जी हां, सोमवार को एक और किसान की मौत हो गई है। तीन कृषि कानून वापस लिए जाने की पीएम की घोषणा के बावजूद अपनी छह सूत्रीय मांगों को मनवाने के लिए देशभर में किसान आंदोलन चल रहा है।

धरनास्थल के पास ही किया जाएगा अंतिम संस्कार (Kisan Andolan News)

जानकारी के अनुसार हरियाणा के जिला रोहतक के खेड़ी साध में धरने में शामिल रामबीर (55) पुत्र जयलाल निवासी खेड़ी साध की सोमवार सुबह मौत हो गई। पीजीआई के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित करते हुए प्राथमिक दृष्टि में हार्ट अटैक से मौत होना बताया है। किसान की मौत के बाद अन्य किसान शव को वापस धरना स्थल पर ले आए और वहां उसके शव को किसान आंदोलन के झंडे से ढक दिया।

बताया जा रहा है कि धरनास्थल के पास ही उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा। मृतक किसान रामबीर पिछले करीब 9 माह से खेड़ी साध धरने पर सेवा भाव से सक्रिय था। परिवार का पालन-पोषण वह अकेला ही करता था। उसकी मौत के बाद से परिवार की स्थिति हर तरह से डगमगा गई है। इसलिए सभी मृतक किसान के परिवार की मदद करें। 

(Kisan Andolan News)

Read Also : Train News Today रेलवे यार्ड में दूसरी बार ट्रेन का पहिया उतरा पटरी से

Connect With Us:-  Twitter Facebook