Kisan Andolan Day 9: किसान आज 11 बजे करेंगे दिल्ली कूच, पंजाब के डीजीपी ने दिए बॉर्डरों से मशीनें हटाने के निर्देश, झड़प

0
401
Kisan Andolan Day 9
किसान आज 11 बजे करेंगे दिल्ली कूच, पंजाब के डीजीपी ने दिए बॉर्डरों से मशीनें हटाने के निर्देश, झड़प

Aaj Samaj (आज समाज), Kisan Andolan Day 9, चंडीगढ़: किसानों के आज 11 बजे दिल्ली दिल्ली कूच करने के ऐलान के बाद हरियाण-पंजाब शंभू बॉर्डर के अलावा पंजाब से सटी राज्य की अन्य सीमाओं पर तनाव बरकरार है। पुलिस व प्रशासन अतिरिक्त सतर्कता बरत रहा है। वहीं दिल्ली के टिकरी, सिंघू और गाजीपुर बॉर्डर पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इस बीच प्राप्त जानकारी के अनुसार कल रात शंभू बॉर्डर पर पुलिस और किसान झड़प हुई है।

  • बातचीत से रास्ता निकलेगा : केंद्र
  • दिल्ली के बॉर्डरों पर भी सुरक्षा कड़ी

किसानों ने ठुकरा दिया है केंद्र सरकार का प्रस्ताव

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने किसानों के साथ चौथे दौर की बैठक में मक्की, कपास, मसूर, उड़द और अरहर (तूर) पर अनुबंध की शर्त पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी का प्रस्ताव दिया था, जिसे किसानों ने खारिज कर दिया है। किसान नेताओं ने कहा है कि अब किसी से बात नहीं करेंगे और दिल्ली कूच करेंगे। उन्होंने शंभू सीमा पर पुलिस द्वारा लगाए गए अवरोधकों को तोड़ने के लिए मिट्टी के कट्टों के अलावा हाइड्रा और जेसीबी आदि मशीनें पहुंचाई हैं। उधर केंद्र सरकार ने कहा है कि बातचीत से ही मसले का हल होगा।

हरियाणा डीजीपी पंजाब के डीजीपी को लिखा था पत्र

हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) शत्रुजीत कपूर के पत्र लिखने के बाद पंजाब के डीजीपी गौरव यादव को पत्र लिखकर खनौरी और शंभू में पंजाब-हरियाणा सीमा की ओर जेसीबी, पोकलेन, टिपर, हाइड्रा और अन्य भारी मिट्टी हटाने वाले उपकरणों की आवाजाही को रोकने का आदेश दिया है। शत्रुजीत कपूर ने पत्र लिखकर गौरव यादव से बुलडोजर और मिट्टी खोदने वाले उपकरणों को जब्त करने की अपील की थी। उन्होंने कहा है कि ऐसे उपकरण सुरक्षा बलों के लिए खतरा बन सकते हैं और प्रदर्शनकारी किसानों को ऐसे उपकरण उपलब्ध कराने पर इनके मालिकों को सख्त चेतावनी दी जानी चाहिए, क्योंकि यह एक आपराधिक कृत्य होगा।

7 जिलों में इंटरनेट बैन की अवधि 1 दिन बढ़ाई

हरियाणा के 7 जिलों में अब भी मोबाइल इंटरनेट और एक साथ बड़ी संख्या में ‘रटर’ भेजने की सेवाओं पर प्रतिबंध बुधवार तक बढ़ा दिया गया। इससे अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, जिंद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा जिले प्रभावित हुए हैं सरकार ने इससे पहले, 13, 15 और 17 फरवरी को मोबाइल इंटरनेट सेवाओं के निलंबन की अवधि को बढ़ाया था।

किसानों को रोकने पर हुई झड़प, एसएचओ व एक अफसर जख्मी

डीजीपी पंजाब के निर्देंशों पर किसानों को शंभू बॉर्डर की तरफ भारी वाहन और जेसीबी ले जाते समय रोकने के दौरान शंभू थाना के एसएचओ और एक अन्य अधिकारी जख्मी हो गए हैं। पटियाला शंभू थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर अमनपाल सिंह विर्क और मोहाली के एसपी जगविंदर सिंह चीमा जख्मी हुए हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया है। अधिकारियों ने शंभू बॉर्डर से करीब 5 किलोमीटर पहले नाकाबंदी की हुई थी, जहां पर यह वाकया हुआ है। थाना प्रभारी अमनपाल के घुटनों पर चोट आई है।

पंजाब-हरियाणा बॉर्डर 14000 की भीड़, केंद्र ने जताई कड़ी आपत्ति

केंद्र ने अनुमान लगाया है कि पंजाब-हरियाणा सीमा पर 1,200 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों, 300 कारों, 10 मिनी बसों के अलावा छोटे वाहनों के साथ लगभग 14,000 लोग एकत्र हुए हैं और इसके लिए पंजाब सरकार को अपनी कड़ी आपत्ति से अवगत कराया गया है। पंजाब सरकार को भेजे एक पत्र में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने यह भी कहा कि पिछले कुछ दिनों से राज्य में कानून-व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति चिंता का विषय है और उसने कानून तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा है।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us: Twitter Facebook