Kisan Andolan Day 8: किसानों ने खारिज किया 5 फसलों पर एमएसपी का प्रस्ताव, कल दिल्ली कूच की चेतावनी

0
306
Kisan Andolan Day 8
किसानों ने खारिज किया 5 फसलों पर एमएसपी का प्रस्ताव, कल दिल्ली कूच की चेतावनी।

Aaj Samaj (आज समाज), Kisan Andolan Day 8, नई दिल्ली: न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) व अन्य मांगों को लेकर आंदोलनरत किसानों ने केंद्र सरकार की ओर से 5 फसलों पर दिए गए एमएसपी के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। साथ ही कहा है कि अगर जल्द उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो 21 फरवरी को 11 बजे वे दिल्ली कूच करेंगे। प्रस्ताव को खारिज करने के कुछ घंटे बाद, किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने केंद्र सरकार को यह चेतावनी दी है। किसान नेताओं का कहना है कि सरकार का प्रस्ताव किसानों के हित में नहीं है।

तीन केंद्रीय मंत्रियों के साथ संडे को हुई थी बैठक

केंद्र सरकार ने एमएसपी पर दालों, मक्का और कपास की खरीद का प्रस्ताव दिया था। तीन केंद्रीय मंत्रियों, पीयूष गोयल, अर्जुन मुंडा और नित्यानंद राय की तरफ से सोमवार को हुई  चौथे दौर की बातचीत के दौरान प्रस्ताव दिया गया था। पंढेर ने आज सुबह कहा कि अब जो भी होगा उसके लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार होगी। उन्होंने कहा, हम कल 11 बजे दिल्ली कूच करेंगे।

दिल्ली में घुसने न देने की सरकार की मंशा साफ

पंढेर ने कहा, सरकार की मंशा बिल्कुल साफ थी कि वे हमें किसी सूरत में दिल्ली में नहीं घुसने देंगे। उन्होंने कहा कि यिदि आप किसानों के साथ बातचीत से समाधान नहीं निकालना चाहते हैं तो हमें दिल्ली की ओर मार्च करने की अनुमति दी जानी चाहिए। मार्च को रोकने के लिए पुलिस के अभूतपूर्व कदम का जिक्र करते हुए किसान नेता ने कहा कि हरियाणा की स्थिति कश्मीर जैसी है। पंढेर ने कहा, जब हम दिल्ली की ओर बढ़े तो हमारे ऊपर आंसू गैस को गोले दागे गए। ट्रैक्टरों के टायरों पर गोलियां भी चलाई गईं। वहीं हरियाणा के डीजीपी ने कहा है कि वे किसानों पर आंसू गैस का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us: Twitter Facebook

  • TAGS
  • No tags found for this post.