Kisan Andolan Day 6: केंद्र सरकार के साथ आज शाम 6 बजे होगी चौथे दौरे की बैठक, इंटरनेट कल तक बंद

0
233
Kisan Andolan Day 6
केंद्र सरकार के साथ आज शाम 6 बजे होगी चौथे दौरे की बैठक, इंटरनेट कल तक बंद

Aaj Samaj (आज समाज), Kisan Andolan Day 6, चंडीगढ़/नई दिल्ली: किसान आंदोलन का आज छठा दिन है और अपनी मांगों को लेकर ‘दिल्ली चलो’ अभियान के तहत हजारों की संख्या में किसान हरियाणा-पंजाब की सीमाओं पर डटे हुए हैं। आज चौथे दौरे की बैठक में आने वाले फैसले का सभी को इंतजार है। उधर दिल्ली के सिंघु बॉर्डर सहित सभी सीमाओं पर भी सुरक्षा कड़ी है। हरियाणा-पंजाब शंभू बॉर्डर और अंबाला-चंडीगढ़ हाइवे पर सदोपुर के पास पंजाब सीमा पर भी पुलिस व सुरक्षा बल के जवान तैनात हैं और मुख्य मार्ग अब भी यातायात के लिए बंद है।

चंडीगढ़ में होगी बैठक

केंद्रीय मंत्रियों के साथ चौथे दौर की बातचीत आज पंजाब सरकार के चंडीगढ़ स्थित महात्मा गांधी स्टेट इंस्टीट्यूट आफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में शाम को छह बजे शुरू होगी। केंद्र सरकार की ओर से कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय बैठक में मौजूद रहेंगे।

सभी फसलों की खरीद पर एमसपी की गारंटी है मुख्य मांग

किसानों की तरफ से मीटिंग में किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के महासचिव सरवन सिंह पंधेर, भारतीय किसान यूनियन (सिद्धूपुर) के जगजीत सिंह डल्लेवाल व कई अन्य किसान नेता मौजूद रहेंगे। किसानों की सबस अहम यह है कि उन्हें सभी फसलों की खरीद पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमसपी) की गारंटी मिले। साथ ही वे यह भी मांग कर रहे हैं कि फसलों की कीमत स्वामीनाथन रिपोर्ट के अनुसार तय होनी चाहिए।

ये हैं तीन मुख्य मांगें, अध्यादेश की भी मांग

किसानों की कुल 13 मांगें हैं जिनमें से अधिकतर पर सरकार के साथ सहमति बन गई है, लेकिन तीन मांगों पर पेंच फंसा है। इन तीन मांगों एमएसपी गारंटी कानून, किसानों की कर्ज माफी और 60 साल से अधिक उम्र के किसानों को देने की मांग शामिल है। अब किसान नेता केंद्र सरकार से एमएसपी अध्यादेश पर अड़े हुए हैं।

हरियाणा में बीते कल निकाला था टैक्टर मार्च

हरियाणा के फतेहाबाद, कुरुक्षेत्र व कैथल सहित कई जगह गुरनाम सिंह चढूनी गुटी की अगुवाई में किसानों ने शनिवार को यानी पिछले कल राज्य में कई जगह ट्रैक्टर मार्च निकाला। वहीं चड़ीगढ़ और पंजाब में किसानों ने बीजेपी नेताओं के घरों का घेराव किया। किसान नेताओं ने इस दौरान संबोधित भी किया। कुरुक्षेत्र के पिहोवा में गुरनाम सिंह चढूनी ने खुद ट्रैक्टर चलाया और किसानों को संबोधित किया। फतेहाबाद के कुलां में भारतीय किसान यूनियन चढूनी गुट से जुड़े किसानों ने ट्रैक्टरों से मार्च निकाला। इस प्रदर्शन की अगुवाई भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) की महिला प्रदेशध्यक्ष सुमन हुड्डा ने की।

आज कुरुक्षेत्र में होगी अहम पंचायत

गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि आज कुरुक्षेत्र के ब्रह्मासरोवर में अहम पंचायत होगी, जिसमें रणनीति बनाई जाएगी और फिर उसके तहत ही किसान आंदोलन को लेकर ठोस निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने पिहोवा में कहा कि आंदोलन कर रहे किसानों की मांगें जायज है और सरकार को तत्काल मांगें मान लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि किसान संयम बनाए हुए हैं, लेकिन सरकार को भी गंभीरता दिखाने की जरूरत है।

लगातार समाधान का प्रयास कर रहे केंद्रीय मंत्री : बीजेपी

बीजेपी किसान मोर्चा के अध्यक्ष राजकुमार चाहर ने किसानों के विरोध पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 10 साल में किसानों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए ऐतिहासिक कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि संकल्प पत्र में भविष्य में उनकी मांगों को भी शामिल किया जाएगा। मोदी सरकार के मंत्री किसानों द्वारा उठाए गए मुद्दों का समाधान खोजने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं।

हिमाचल की सुक्खू सरकार ने तय किया दूध का एमएसपी

शिमला। हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने गाय और भैंस के दूध पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) तय कर दिया है। सीएम सुक्ख ने शनिवार को बजट पेश करते हुए कहा, किसानों के उत्पादन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से मैं आगामी एक अप्रैल से दूध के एमएसपी को बढ़ाता हूं। उन्होंने कहा, मैं गाय के दूध का एमएसपी 38 से बढ़ाकर 45 रुपए और भैंस के दूध को 38 से 55 रुपए करने की घोषणा करता हूं। बता दें कि यह निर्णय करने वाला हिमाचल देश का पहला राज्य बन गया।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us: Twitter Facebook