Aaj Samaj (आज समाज), Kisan Andolan Day 3, चंडीगढ़/नई दिल्ली: किसान आंदोलन के कारण पंजाब से दिल्ली तक तनाव बरकरार है। केंद्र सरकार और किसान नेताओं के बीच बैठकें हो रही हैं, लेकिन अब तक समस्या का समाधान नहीं निकला है। किसान अपनी मांगों पर अड़े हैं और न मानने पर वे हर हाल में दिल्ली कूच करने की बात पर अडिग हैं। इस बीच, किसान नेताओं ने केंद्र सरकार से बातचीत के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है और आज शाम 5 बजे चंडीगढ़ में तीसरे राउंड की बातचीत होगी। किसान नेताओं ने कहा है कि बैठक होने तक वे दिल्ली की ओर बढ़ने की कोशिश नहीं करेंगे।
- शाम 5 बजे चंडीगढ़ में होगी तीसरे राउंड की बातचीत
हरियाणा-पंजाब शंभू बॉर्डर पर हजारों किसान
किसानों ने अपनी मांगों को मनवाने के लिए ‘दिल्ली चलो’ मार्च का आह्वान किया है और इसके तहत बीते सोमवार से हजारों की संख्या में किसान हरियाणा-पंजाब शंभू बॉर्डर पर डटे हैं। एहतियातन प्रशासन व पुलिस ने नेशनल हाइवे को बंद कर रखा। बुधवार को दिनभर किसानों ने पंजाब-हरियाणा की सीमाओं पर बैरिकेड्स तोड़ने की कोशिशें कीं। सुरक्षाबलों ने किसानों को रोकने की पुख्ता तैयारी की है। शंभू बॉर्डर पर किसानों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दाग व रबर बुलेट से फायरिंग की। प्रदर्शनकारियों को ड्रोन से अटैक कर भी खदेड़ा जा रहा है।
10 मांगें मानीं, तीन पर अटकी बात
सरकार ने किसानों की 10 मांगें मान ली हैं। तीन मांगों पर बात अटकी है। केंद्र सरकार की तरफ से किसानों के साथ तीसरे दौर की बैठक में कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा, वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय शामिल होंगे. इससे पहले मंगलवार को दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर कृषि मंत्री मुंडा समेत अन्य केंद्रीय मंत्रियों ने बैठक की और किसानों से सुलह के फॉमूर्ले पर चर्चा की। यह भी समझा गया कि कैसे बातचीत का क्रम आगे बढ़ाया जाए? उसके बाद तय हुआ कि किसानों से तीसरे राउंड की बातचीत की जाएगी। किसानों को मनाने की कोशिश की जाएगी।
किसानों की बिना समाधान न हटने की चेतावनी, बैठक में सकारात्मक हल की उम्मीद
किसानों ने स्पष्ट कर दिया है कि वे बिना समाधान के पीछे नहीं हटेंगे और बैरिकेड्स तोड़कर दिल्ली के लिए कूच करेंगे। इन बैरिकेड्स को तोड़ने और हटाने के लिए किसान जरूरी संसाधन भी एकत्रित कर रहे हैं. शंभू बॉर्डर पर हजारों किसान राशन-पानी के साथ डटे हैं। वहीं, पंजाब किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के महासचिव सरवन सिंह पंढेर का कहना है, हम आज पूरी तरह से सकारात्मक मूड में बैठक में शामिल होने जा रहे हैं और हमें पूरा विश्वास है कि इस बैठक से कोई सकारात्मक समाधान निकलेगा।
आज पंजाब में ट्रेन रोकेंगे किसान, सीबीएसई की परीक्षाएं शुरू, कल भारत बंद बुलाया है
इधर, पंजाब के किसान आज तीसरे दिन राज्य में ट्रेनों को रोकेंगे और विरोध-प्रदर्शन करेंगे. यहां किसान टोल प्लाजा को भी फ्री करवाएंगे. हालांकि, प्रदर्शन को ध्यान में रखकर रेलवे ने बुधवार रात बड़ा फैसला लिया और 3 ट्रेन रद कर दीं। 6 ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया है। आज से 10वीं और 12वीं की सीबीएसई की परीक्षाएं भी शुरू हो रही हैं। ऐसे में बच्चों के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं। संयुक्त किसान मोर्चा ने शुक्रवार को भारत बंद बुलाया है।
यह भी पढ़ें:
- Rajya Sabha Elections: बीजेपी ने ओडिशा और एमपी के लिए किया 5 नामों का ऐलान
- Manipur News: इम्फाल ईस्ट में फिर हिंसा, हथियार लूटे, गोलीबारी में 1 व्यक्ति की मौत
- Maharashtra Politics: पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण बीजेपी में शामिल
Connect With Us: Twitter Facebook