Aaj Samaj (आज समाज), Kisan Andolan Day 22, चंडीगढ़: हरियाणा-पंजाब शंभू बॉर्डर और खनौरी बॉर्डर पर अपनी मांगों को लेकर किसान अब भी डटे हुए हैं। बीते कल यानी सोमवार को किसान नेता दिनभर बैठकें करके रणनीति बनाने में जुटे रहे। वहीं पंजाब-हरियाणा को छोड़कर अन्य राज्यों से हजारों की संख्या में किसानों ने कल यानी बुधवार को दिल्ली कूच करने का ऐलान किया है। इस बीच अंबाला पुलिस ने सद्दोपुर में अंबाला-चंडीगढ़ हाईवे पर लगाए गए बैरिकेड्स को हटाकर इस मार्ग को यातायात के लिए बहाल कर दिया है। बीते रात रास्ते को खोला गया जिससे आम लोगों को बड़ी राहत मिली है।
6 मार्च के कूच में हरियाणा-पंजाब के किसान नहीं होंगे शामिल
किसान नेताओं ने कहा कि छह मार्च को शंभू और खनौरी बॉर्डर पर तो पक्का मोर्चा लगा रहेगा, लेकिन अन्य राज्यों से हजारों की संख्या में किसान दिल्ली कूच करेंगे। इस मार्च में हरियाणा-पंजाब के किसान शामिल नहीं होंगे। वे शंभू व खन्नौरी बॉर्डरों से ही केंद्र सरकार पर दबाव बनाने की तैयारी की जा रही है।
गुरनाम सिंह चढूनी का चुनाव न लड़ने की शर्त मानने से इनकार
किसान नेताओं ने आंदोलन के संबंध में कहा है कि संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) से सहमति बनी है, जिसे जल्द मोर्चा पदाधिकारियों संग बैठक कर अंतिम रूप दिया जाएगा। दूसरी ओर किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने चुनाव न लड़ने की शर्त मानने से इनकार कर दिया है। ऐसे में उन्हें फिलहाल आंदोलन में शामिल नहीं किया गया है, हालांकि उन्होंने बाहर से समर्थन देने की बात कही है। इस संबंध में भाकियू चढ़ूनी गुट के किसानों की 5 मार्च को प्रदेशस्तरीय बैठक कुरुक्षेत्र में होनी है, जिसमें आगामी रणनीति पर चर्चा की जाएगी।
शंभू व खन्नौरी बॉर्डरों पर भीड़ बढ़ाने का आह्वान
एसकेएम (गैर राजनीतिक) और भारतीय किसान-मजदूर संघर्ष कमेटी की ओर से इस आंदोलन में समर्थन दे रही सभी जत्थेबंदियों से अपील की गई है कि बॉर्डरों पर किसानों की गिनती को बढ़ाया जाए ताकि यहीं से केंद्र सरकार पर दबाव बनाया जा सके। इसके लिए जत्थेबंदियों के नुमाइंदों को अपने स्तर पर गांव-गांव जाकर किसानों को बड़ी गिनती में ट्रैक्टर-ट्रालियों के साथ बॉर्डरों पर पहुंचने को प्रेरित करने के लिए कहा गया है। भारतीय किसान यूनियन क्रांतिकारी के प्रधान रणजीत सिंह सवाजपुर ने कहा कि इस आह्वान के तहत मंगलवार को जत्थेबंदी काफी गिनती में किसानों के साथ 10-12 ट्रैक्टर-ट्रालियां लेकर शंभू बार्डर पर जा रही है।
यह भी पढ़ें: