Aaj Samaj (आज समाज), Kisan Andolan Day 20, चंडीगढ़: ‘दिल्ली कूच’ के अपने आह्वान के तहत हरियाणा के शंभू व खनौरी सीमा पर डटे किसान आज बड़ा ऐलान कर सकते हैं। दरअसल, खनौरी बॉर्डर पर कथित तौर पर गोलीबारी में मारे गए बठिंडा के युवा किसान शुभकरण सिंह की 3 मार्च को अंतिम अरदास (भोग) है और इसके बाद किसान नेताओं ने दिल्ली कूच पर अपनी अगली रणनीति का खुलासा करने का निर्णय लिया है। शुभकरण की मौत के बाद उन्होंने पहले 29 फरवरी और उसके बाद तीन मार्च तक आंदोलन टाल दिया है।
हरियाणा की सीमाओं पर डटे हैं किसान
किसान अपनी मांगों को लेकर शनिवार को भी हरियाणा की सीमाओं पर डटे रहे। इस बीच किसान नेताओं ने बैठक की और निर्णय लिया कि वे रविवार को बताएंगे कि आगे की क्या रणनीति रहेगी। बता दें कि किसानों ने 13 मार्च को ‘दिल्ली चलो’ का आह्वान किया था और इसके तहत हजारों किसान ट्रैक्टर-ट्रालियों से पंजाब से दिल्ली के लिए रवाना हुए, लेकिन उन्हें हरियाणा पुलिस व प्रशासन ने सीमाओं पर रोक दिया। तब से किसानों की भीड़ हरियाणा से लगती पंजाब की खनौरी और शंभू सीमाओं पर खुले आसमान के नीचे डेरा डाले हुए है।
अन्य रास्तों पर मोर्चे लगाने की डबवाली से की जाएगी शुरुआत
किसान नेताओं ने कहा है कि शंभू व खनौरी की तरह दिल्ली जाने वाले अन्य रास्तों पर भी मोर्चे लगाए जाएंगे और इसकी शुरुआत डबवाली से की जा रही है। उन्होंने कहा, डबवाली में बड़ी संख्या में किसानों को इकट्ठा किया जाएगा। सरकार अगर किसानों को आगे जाने देगी तो ठीक है, वरना किसान यहीं डटे रहेंगे, क्योंकि आंदोलनरत किसान जत्थेबंदियां नहीं चाहती कि संघर्ष में कोई और जान जाए।
आचार संहिता लागू होने के बाद भी जारी रह सकता है आंदोलन : पंधेर
किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जातीं, वे अपना आंदोलन खत्म नहीं करेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद भी उनका विरोध जारी रह सकता है। आंदोलनकारी किसानों ने अपनी मांगों के समर्थन में पंजाब और हरियाणा की अंतरराज्यीय सीमाओं पर कैंडललाइट मार्च भी निकाला।
यह भी पढ़ें:
- RLD Joins NDA: राष्ट्रीय लोकदल एनडीए में शामिल, जयंत चौधरी ने गृहमंत्री अमित शाह व बीजेपी अध्यक्ष नड्डा से की मुलाकात
- Lok Sabha Chunav 2024: बीजेपी ने जारी की 195 उम्मीदवारों की पहली सूची
- Himachal Crises: विक्रमादित्य ने फिर दिए बड़े संकेत, सोशल मीडिया अकाउंट पर लगाया ‘हिमाचल का सेवक’ स्लग
Connect With Us: Twitter Facebook