Aaj Samaj (आज समाज), Kisan Andolan Day 17, चंडीगढ़: किसान आंदोलन का आज 17वा दिन है और किसान अपने दिल्ली कूच के आह्वान के तहत हरियाणा-पंजाब के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर डटे हुए हैं। दोनों सीमाओं पर आज हलचल बढ़ी है, क्योंकि किसान अपने आंदोलन पर आज आगे का फैसला ले सकते हैं।
आज तक स्थगित किया है आंदोलन
बता दें कि किसानों ने 29 फरवरी तक आंदोलन स्थगित कर दिया था। इस बीच प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले खनौरी बॉर्डर पर कथित तौर पर गोलीबारी में मारे गए बठिंडा के युवा किसान शुभकरण सिंह के पार्थिव शरीर को आज खनौरी और शंभू बॉर्डर पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए ले जाया जाएगा। उसके बाद शव को उनके गांव, बिल्लो ले जाया जाएगा।
शुभकरण के परिवार के लिए पंजाब ने किया है 1 करोड़ व नौकरी देने का ऐलान
बता दें कि शुभकरण शुरू से किसान आंदोलन में भी सक्रिय रहे थे। उनकी मौत के बाद पंजाब सरकार ने परिवार को एक करोड़ रुपए की राहत राशि और शुभकरण की बहन को पंजाब पुलिस में कांस्टेबल नौकरी देने का ऐलान किया।
एसकेएम आज बैठक में तय करेगा आगे की रणनीति
संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) आज बैठक करेगा, जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी। इस पर हरियाणा से दिल्ली तक पुलिस की पैनी नजर रहेगी ताकि जिन बॉर्डरों को हाल ही में खोला गया है उनसे किसान प्रवेश न कर जाएं। बता दें कि दिल्ली पुलिस ने हाल ही में सिंधू, टिकरी और गाजीपुर बॉर्डरों को आंशिक तौर पर खोला है। एसकेएम की बैठक में किसान क्या निर्णय लेते हैं, इस पर निर्भर करेगा कि बॉर्डर फिर सील होंगे या नहीं।
यह भी पढ़ें: