Kisan Andolan Day 16: किसान दिल्ली कूच पर कल लेंगे फैसला, शंभू बॉर्डर पर होगी संयुक्त बैठक

0
235
Kisan Andolan Day 16
किसान दिल्ली कूच पर आज लेंगे फैसला, शंभू बॉर्डर पर होगी मीटिंग

Aaj Samaj (आज समाज), Kisan Andolan Day 16, चंडीगढ़: किसान आंदोलन का आज 16वां दिन है।  किसान दिल्ली कूच पर कल यानि 29 फरवरी को निर्णय लेंगे। इसके लिए उन्होंने बीते कल अपने-अपने संगठनों के साथ मीटिंग की और 29 फरवरी को वे हरियाणा-पंजाब शंभू बॉर्डर पर संयुक्त बैठक करेंगे। इसके चलते आज 12 बजे के बाद अंबाला के आसपास फिर इंटरनेट बंद रखने का निर्णय लिया गया है।

  • के आसपास फिर इंटरनेट बंद रखने का निर्णय

कमजोर होता दिखने लगा है आंदोलन

गौरतलब है कि किसानों ने 29 फरवरी तक आंदोलन टालने की बात कही है। अब देखना होगा कि कल वे क्या निर्णय लेते हैं। इस बीच दिल्ली व हरियाणा में कुछ जगहों पर सीमाएं आंशिक तौर पर खोले जाने के बाद किसान आंदोलन कमजोर होता दिखने लगा है। दिल्ली-चंडीगढ़ हाईवे को हरियाणा के दो जिलों में आंशिक तौर पर खोला गया है जिससे आने-जाने वाले लोगों को राहत मिलेगी।

सिंघु बॉर्डर पर एनएच -44 की सर्विस लाइन खोली

उधर कुंडली-सिंघु बॉर्डर पर नेशनल हाईवे-44 की सर्विस लाइन को दिल्ली पुलिस ने लगभग दो हफ्ते बाद वाहनों के लिए खोला है। इस पर इलाके के लोगों ने खुशी जताई है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उन्होंने शनिवार को ही सिंघु और टिकरी बॉर्डर को खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी। अब दिल्लीवासियों को आवागमन में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

दिल्ली में 24 घंटे रहेगा पुलिस का कड़ा सुरक्षा पहरा

उन्होंने बताया कि बॉर्डर खुलने के बाद भी दिल्ली में 24 घंटे पुलिस का कड़ा सुरक्षा पहरा रहेगा। बता दें कि सिंघु और टिकरी बॉर्डर को 13 फरवरी को सील कर दिया गया था क्योंकि पंजाब के किसानों ने फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कानूनी गारंटी और कृषि ऋण माफी सहित अपनी मांगों के लिए केंद्र सरकार पर दबाव बनाने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में विरोध प्रदर्शन के साथ दिल्ली चलो मार्च शुरू किया था। सोमवार को किसानों ने शांतिपूर्ण तरीके से जगह जगह ट्रैक्टर मार्च निकाले।

पंजाब के एक और किसान की मौत

हरियाणा के खनौरी बॉर्डर पर पंजाब के एक और किसान की मौत हो गई है। मृतक करनैल सिंह पटियाला जिले के अरनव गांव का रहने वाला था। उन्हें सांस लेने में परेशानी थी, जिसके चलते उन्हें पटियाला के राजेंद्र हॉस्पिटल में दाखिल करवाया गया था। आज अलसुबह करीब तीन बजे उन्होंने दम तोड़ा। करनैल सिंह खनौरी बॉर्डर पर धरने पर बैठे थे।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us: Twitter Facebook