Aaj Samaj (आज समाज), Kisan Andolan Day 15, चंडीगढ़: किसान आंदोलन का आज 15वां दिन है और अब भी किसान दिल्ली कूच के आह्वान के तहत हरियाणा-पंजाब शंभू और खनौरी बॉर्डर पर डटे हुए हैं। इस बीच खनौरी बॉर्डर पर पंजाब के एक और किसान की मौत हो गई है। मृतक करनैल सिंह पटियाला जिले के अरनव गांव का रहने वाला था। उन्हें सांस लेने में परेशानी थी, जिसके चलते उन्हें पटियाला के राजेंद्र हॉस्पिटल में दाखिल करवाया गया था। आज अलसुबह करीब तीन बजे उन्होंने दम तोड़ा। करनैल सिंह खनौरी बॉर्डर पर धरने पर बैठे थे।
- संगरूर में इंटरनेट बहाल
दिल्ली-चंडीगढ़ हाईवे दो जिलों में आंशिक तौर पर खोला
इस बीच दिल्ली-चंडीगढ़ हाईवे को हरियाणा के दो जिलों में आंशिक तौर पर खोला गया है जिससे आने-जाने वाले लोगों को राहत मिलेगी। वहीं, पंजाब के संगरूर में इंटरनेट बहाल कर दी गई है। उधर कुंडली-सिंधु बॉर्डर पर नेशनल हाईवे-44 की सर्विस लाइन को दिल्ली पुलिस ने वाहनों के लिए खोल दिया है। इस पर इलाके के लोगों ने खुशी जताई है। एक स्थानीय युवक ने कहा कि बंद के कारण पहले दिल्ली जाने के लिए कई घंटे लग जा रहे थे, लेकिन सर्विस लाइन खुलने से अब राहत है।
कुरुक्षेत्र में जीटी रोड पर एक तरफ खोला है मार्ग
कुरुक्षेत्र जिले में जीटी रोड पर (एनएच-44) एक तरफ का ट्रैफिक यात्रियों के लिए खोला गया है। शाहाबाद-मारकंडा में प्रशासन ने बैरिकेड्स लगाए थे, जिन्हें हटाया गया है। यह रास्ता दिल्ली से अंबाला जाने वाले यात्रियों के लिए उपलब्ध होगा। जलेबी पुल से होते हुए अब वाहन निकल रहे हैं। हालांकि अंबाला से दिल्ली जाने वाले मार्ग पर लगे अवरोध अभी जस के तस है।
कल शांतिपूर्ण तरीके से निकाले ट्रैक्टर मार्च
गौरतलब है कि किसानों ने फिलहाल, 29 फरवरी तक दिल्ली कूच का अपना फैसला टाला है। बुधवार के बाद किसान आगे की रणनीति तय करेंगे। वहीं, सोमवार को किसानों ने शांतिपूर्ण तरीके से जगह जगह ट्रैक्टर मार्च निकाले।
यह भी पढ़ें:
- Rajya Sabha Election 2024: राज्यसभा चुनाव के लिए 15 सीटों पर मतदान जारी
- Sudarshan Setu Inauguration: गुजरात दौरे पर पीएम मोदी, किया सबसे लंबे केबल पुल का उद्घाटन
Connect With Us: Twitter Facebook