Kisan Andolan Day 10: दो दिन टला आंदोलन, शंभू बॉर्डर पर बंकर बना रहे किसान, झड़पों में एक किसान की मौत

0
363
Kisan Andolan Day 10
दो दिन टला आंदोलन, शंभू बॉर्डर पर बंकर बना रहे किसान, झड़पों में एक किसान व एक पुलिसकर्मी की मौत, 70 लोग घायल

Aaj Samaj (आज समाज), Kisan Andolan Day 10, चंडीगढ़: किसानों ने दिल्ली कूच का फैसला दो दिन टाल दिया है। इन दो दिन में वे आगे की रणनीति बनाएंगे। आंदोलन का बुधवार को 9वां दिन था और इस दौरान हरियाणा-पंजाब के शंभू, खनौरी और दातावाला सिंह बॉर्डर पर पुलिस-प्रशासन व किसानों के बीच तेज झड़पें हुईं। स्थिति बिगड़ने पर हरियाणा पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने आंसू गैस के गोले और रबड़ की गोलियां दागी जिसमें खनौरी बॉर्डर पर बठिंडा के गांव बल्लोंके के युवा शुभकरण (23) की मौत हो गई। दूसरे किसान संगरूर के नवांगांव के प्रीतपाल सिंह को भी गंभीर चोट आई है। उसे रोहतक पीजीआई में भर्ती किया गया है।

बीते सप्ताह से अब तक 6 लोगों की मौत, करीब 70 घायल

पिछले सप्ताह मंगलवार से आंदोलन जारी है और अब तक झड़पों में 6 लोग मारे जा चुके हैं जिनमें तीन पुलिसकर्मी व तीन किसान हैं। वहीं 12 पुलिसकर्मी और 58 किसान घायल हुए हैं। इस बीच केंद्र सरकार ने फिर कहा है कि वह किसानों के हित में फैसले लेती आई है और आगे भी उनके हित में फैसले लिए जाएंगे।

बंकर बनाकर लगता है जैसे किसान जंग से लड़ रहे

किसानों ने पुलिस के बल प्रयोग से निपटने के लिए शंभू बॉर्डर पर रेत की बोरियों से बंकर बना लिए हैं। देखकर ऐसा लगता है, जैसे किसान किसी बड़े जंग से लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। बुधवार सुबह किसानों ने 11 बजे दिल्ली कूच का ऐलान किया था। इसके मुताबिक जब वे आगे बढ़े तो हरियाणा पुलिस ने तीन बार चेतावनी देने के बाद उन्हें खदड़ने के लिए आंसू गैस के गोले दागे। पंजाब की सरहद में 200 से 300 मीटर अंदर घुसकर किसानों पर गोले दागे गए।

पुलिस व किसान जत्थेबंदियों के मंच तक 300 मीटर की दूरी

हरियाणा-पंजाब शंभू बॉर्डर पर हरियाणा पुलिस की बैरिकेडिंग से किसान जत्थेबंदियों के मंच तक करीब 300 मीटर का फासला है। इसी जगह किसान नेता इकट्ठे होकर आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं और यहीं उन पर आंसू गैस के गोले, रबड़ की गोलियां और ड्रोन से हमला हो रहा है।

किसानों की आड़ में भारी मशीनरी जुटा रहे कई उपद्रवी : केंद्र

केंद्र सरकार ने पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर किसानों के भारी जमावड़े के कारण बीते कुछ दिन से बिगड़ती को लेकर चिंता जताई है। गृह मंत्रालय ने इसको लेकर पंजाब की भगवंत मान सरकार को पत्र लिखकर कड़ी आपत्ति जताई है। मंत्रालय ने कहा है कि किसानों की आड़ में कई उपद्रवी पंजाब की हरियाणा से लगी शंभू सीमा के पास भारी मशीनरी जुटा रहे हैं और पथराव कर रहे हैं। कानून तोड़ने वालों के खिलाफ राज्य सरकार को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।

पानीपत से 500 ट्रैक्टर लेकर निकले हैं किसान!

पानीपत से बुधवार को सैकड़ों की संख्या में किसानों के पुलिस को चकमा देकर शंभू बॉर्डर की तरफ रवाना होने की सूचना है। दावा किया गया है कि किसान 500 ट्रैक्टर लेकर निकले हैं। किसान भवन के प्रधान सूरजभान रावल ने कहा दो टुकड़ियां बनाकर पानीपत के किसान शंभु बॉर्डर के लिए निकले हैं। वे दिल्ली कूच में शामिल होंगे। रावल ने कहा, गूंगी बाहरी सरकार को किसान जगाना चाहते हैं, किसानों को आराम से दिल्ली जाने दो नहीं तो एक घंटे में बैरिकेडिंग तोड़ देंगे।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us: Twitter Facebook