Kisan Andolan 2.0: किसानों के समर्थन में शंभू बॉर्डर पर पहुंची विनेश फोगाट, किसानों ने किया सम्मानित

0
232
Kisan Andolan 2.0 किसानों के समर्थन में शंभू बॉर्डर पर पहुंची विनेश फोगाट, किसानों ने किया सम्मानित
Kisan Andolan 2.0 : किसानों के समर्थन में शंभू बॉर्डर पर पहुंची विनेश फोगाट, किसानों ने किया सम्मानित

Farmer Protest 2024, (आज समाज), चंडीगढ़: ओलंपियन विनेश फोगाट किसान आंदोलन के समर्थन में आज अंबाला के शंभू बॉर्डर पर पहुंची। दरअसल, किसान इस साल फरवरी से शंभु के अलावा और खन्नौरी बॉर्डर पर भी अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं और प्रदर्शन के आज 200 दिन पूरा होने पर दोनों बॉर्डरों पर किसान महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है। 13 फरवरी से किसान शंभू बॉर्डर पर डटे हुए हैं। उस समय पुलिस ने उन्हें दिल्ली जाने से रोक दिया था।

किसानों के बिना कुछ संभव नहीं

किसानों ने शंभू बॉर्डर पर पहलवान विनेश फोगाट को सम्मानित किया है। विनेश ने इस दौरान सरकार पर निशाना भी साधा। उन्होंने इस दौरान कहा कि किसान 200 दिन से यहां बैठे हैं और यह देखकर दुख होता है। वे सभी इस देश के नागरिक हैं। किसान देश को चलाते हैं। उनके बिना कुछ भी संभव नहीं है, एथलीट भी नहीं।

किसानों की बात सुनें सरकार

पहलवान ने कहा, यदि किसान हमें खाना नहीं खिलाएंगे, तो हम प्रतिस्पर्धा नहीं कर पाएंगे। कई बार हम असहाय होते हैं और कुछ नहीं कर पाते हैं, हम इतने बड़े स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करते हैं, पर हम अपने परिवार के लिए कुछ नहीं कर पाते हैं, भले ही हम उन्हें दुखी देखते हों। मैं सरकार से आग्रह करती हूं कि उन्हें सुनना चाहिए। अगर लोग इस तरह सड़कों पर बैठे रहेंगे तो देश आगे नहीं बढ़ेगा।

जानिए विधानसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर क्या बोलीं विनेश

विनेश फोगाट से पत्रकारों ने जब पूछा कि अगर कांग्रेस द्वारा हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए आपको टिकट दे तो आप चुनाव लड़ेंगी, इस पर विनेश ने कहा, मैं इस पर कुछ नहीं बोलूंगी, मैं राजनीति पर बात नहीं करूंगी। मैं अपने परिवार के पास आई हूं। अगर आप इस पर बात करेंगे तो आप उनके संघर्ष और लड़ाई को बर्बाद कर देंगे। आज फोकस मुझ पर नहीं है। फोकस किसानों पर होना चाहिए, मैं यह अनुरोध करती हूं। मैं एक एथलीट हूं, मैं पूरे देश की हूं। मुझे इस बात से कोई लेना-देना नहीं है कि किस राज्य में चुनाव हो रहे हैं।

रास्ता खोलने की मांग करेंगे : पंधेर

किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा, आज हम केंद्र सरकार से मांग करेंगे कि यह रास्ता खोला जाए और हमें दिल्ली जाने दिया जाए, जहां हम शांतिपूर्वक एमएसपी की कानूनी गारंटी के साथ-साथ अन्य मांगें भी कर सकें। उन्होंने कहा, इस मंच से नई घोषणाएं भी की जाएंगी। पंधेर ने कहा, विरोध के 200 दिन पूरे होना एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। उन्होंने कहा, केंद्र उनके संकल्प की परीक्षा ले रहा है, और उनकी मांगें अभी तक पूरी नहीं हुई हैं।