नई दिल्ली। केंद्रसरकार और सरकार के बीच नए किसान कानून को लेकर रार चल रही है। किसान कानून को खत्म करनेको लेकर धरना दे रह ेहैं। दिल्ली बॉर्डर पर किसानों ने अपना डेरा डाल रखा है। इन किसानों को समर्थन करने के लिए राजनीतिक पार्टियों के नेता भी पहुंच रहे हैं। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी इस बिल के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों का समर्थन करने के लिए किसान यात्राओं का आयोजन किया है। जिसके बाद यूपी पुलिस ने प्रदेशभर में सपा नेताओं को घर में ही नजरबंद कर दिया है। यहां तक कि अखिलेश यादव भी किसान यात्रा निकालने की कोशि श कर रहे थे तो उन्हें हिरासत में ले लिया गया है। प्रशासन ने पहले लखनऊ में उनके घर के बाहर बैरिकेडिंग की थी, जिसके बाद अखिलेश पास में ही धरने पर बैठ गए थे। वाराणसी, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, पीलीभीत, गोरखपुर, मेरठ के अलावा भी कई जिलों में सपा नेताओं के घरों के बाहर पुलिस खड़ी कर दी गई है। सपा नेताओं पर कन्नौज में लाठीचार्ज भी किया गया।
– अखिलेश यादव किसान यात्रा के लिए घर से बाहर निकलना चाहते थे चूंकि प्रशासन ने उनके घर के बाहर बैरिकेडिंग कर दी थी इसलिए वह वहीं अपने घर के बाहर धरने पर बैठ गए जिसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया।
– लखनऊ में सपा प्रमुख अखिलेश यादव और पार्टी कार्यकतार्ओं ने पुलिस द्वारा उनकी गाड़ियों को रोकने के बाद धरने पर बैठे और विरोध प्रदर्शन किया।
– कन्नौज में किसान यात्रा में शामिल होने की जिद पर अड़े सपा कार्यकतार्ओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। सपा कार्यालय के बाहर नारेबाजी करने वाले कार्यकतार्ओं को दौड़ाकर पकड़ा। कार्यालय के अंदर मौजूद कार्यकतार्ओं को बाहर निकालने के दौरान हुई झड़प। कार्यकतार्ओं को हिरासत में लेकर पुलिस लाइन पहुंचा रही है पुलिस।