Kisan agitation: Rakesh Tikait said, will not go before the committee: किसान आंदोलन : राकेश टिकैत ने कहा, कमेटी के सामने नहीं जाएंगे

0
287

नई दिल्ली। दिल्ली के बॉर्डर पर नए कृषि कानूनों के विरोध मेंकिसानों का आंदोलन जारी हैऔर इस आंदोलन को अब 55 दिन हो चुके हैं। हालांकि किसानोंऔर सरकार के बीच बातचीत भी जारी है। आज दोनों के बीच दसवें दौर की वार्ताहोनी थी लेकिन अब उसे कल तक के लिए टाल दिया गया है। जबकि दूसरी ओर सुप्रीम कोर्ट ने भी कमेटी का गठन किया हैलेकिन किसानों ने पहले ही कमेटी केपास जाने से मना कर दिया है। उनका कहना है कि वह केवल सरकार से ही बातचीत करेंगे। वह कमेटी के पास नहीं जाएंगे। किसानों के पास आज दिल्ली और यूपी पुलिस पहुंची। किसानों ने 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च निकालने का निर्णय लिया है। जिसे देखते हुए पुलिस किसानों से बाचतीच के लिए पहुंची है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि यह दिन सुरक्षा के लिहाज से बहुत संवेदनशील होता है, ऐसे में इस दिन ट्रैक्टर रैली नहीं निकाली जा सकती क्योंकि इसका फायदा कुछ असामाजिक तत्व भी उठा सकते हैं।