Kisan agitation- farmers will jam on KMP Expressway when it is hundred days of agitation: किसान आंदोलन- आंदोलन के सौ दिन होने पर केएमपी एक्सप्रेस वे जाम करेंगे किसान

0
294

नई दिल्ली। नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर जारी किसान आंदोलन को 100 दिन पूरे होने को हैं, लेकिन इसके खत्म होने का कोई रास्ता नहीं दिख रहा। सिंघु बॉर्डर पर बैठे किसानों ने ऐलान किया है कि वह आंदोलन को ओर तेज करेंगे। आंदोलन के सौ दिन पूरे होने पर किसान संगठनों ने 06 मार्च को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक केएमपी एक्सप्रेस-वे जाम करने का निर्णय लिया है। जाम को सफल बनाने के लिए अधिक संख्या में युवाओं को जोड़ा जा रहा है। आंदोलन आगे भी जारी रहे इसके लिए आने वाले समय मेंअधिक गर्मी से बचने के लिए पंखे, कूलर और एसी लगवाए जा रहे हैं। साथ ही आंदोलन स्थल पर पानी की व्यवस्था, छबील और गन्ने केरस की व्यवस्था भी की गई हैताकि आंदोलनरत किसानोंको किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। यहां तक कि प्रदर्शन कर रहे किसानों की ओर सेप्रदर्शनस्थल पर बोरवेल भी लगवा लिया है। जीटी करनाल रोड पर दिल्ली की तरफ से पुलिस ने पहले से ही बैरिकेडिंग कर रास्ता बंद कर रखा है। लेकिन अब पुलिस ने सीमेंट की बैरिकेड लगाकर सिंघु बॉर्डर गांव के बीच में से कोंडली चौकी की तरफ जाने वाले रास्ते को भी बंद कर दिया है। इस रास्ते से केवल दो पहिया वाहन और पैदल आने जाने वालों को ही जाने दिया जा रहा है। कार समेत अन्य चार पहिया वाहनों को जोंती टोल से जीटी करनाल रोड पर जाने का रास्ता दिया गया है। सिंघु गांव के रास्ते में गांव वालों ने खेतों में पानी देने के लिए दो जगह खोद दिया है। रास्ते बंद होने से आसपास के गांव के लोगों और जीटी रोड इस्तेमाल करने वाले लाखों लोगों को परेशानी हो रही है।